ETV Bharat / city

Road Accident Mandi: मंडी के लडभड़ोल में निजी बस-टिप्पर की टक्कर, 12 यात्री घायल

author img

By

Published : Jun 16, 2022, 10:53 PM IST

वीरवार को जोगिंदर नगर उपमंडल के लडभड़ोल क्षेत्र में तैण के पास निजी बस और टिप्पर में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में टिप्पर चालक सहित बस (Private Bus Tipper Collision In Ladbharol) में बैठी 12 सवारियां भी घायल हुई हैं. घटना वीरवार दोपहर की 1:00 बजे के करीब बताई जा रही है.

Road Accident Mandi
मंडी में सड़क हादसा

मंडी: वीरवार को जोगिंदर नगर उपमंडल के लडभड़ोल क्षेत्र में तैण के पास निजी बस और टिप्पर में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में टिप्पर चालक सहित बस में बैठी 12 सवारियां भी घायल हुई हैं. घटना वीरवार दोपहर की 1:00 बजे के करीब बताई जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निजी बस बैजनाथ से सांडापत्तन की (Private Bus Tipper Collision In Ladbharol) ओर जा रही थी कि तभी तैण के पास विपरीत दिशा से आ रहे टिपर के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई तैण के पास बस और टिपर में अचानक जबदस्त भिडंत हो गई.

भिड़ंत में टिप्पर चालक सहित बस में मौजूद कई सवारियां घायल हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को तुरंत प्रभाव से 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल लडभड़ोल लाया गया. लडभड़ोल अस्पताल में तैनात डॉक्टर अदिति अवस्थी ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया. उन्होंने (Private Bus Tipper Collision In Ladbharol) बताया कि घटना में घायल सभी लोग ऊटपुर और सांडापत्तन के ही रहने वाले है, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, अस्पताल पहुंचकर लडभड़ोल तहसीलदार मेघना गोस्वामी ने घायलों का हाल चाल भी जाना. घटना की पुष्टि डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें: Road Accident Mandi: खाई में गिरा सीमेंट से भरा ट्रक, चालक की दर्दनाक मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.