ETV Bharat / city

मंडी में अवैध पेड़ कटान मामले ने पकड़ा तूल, अभी तक आरोपी पकड़ से बाहर

author img

By

Published : Sep 25, 2019, 6:07 PM IST

मंडी के चैलचौक के जासन जंगल में हुए दर्जनों चीड़ के पेड़ों की ग्रीन फॉलिंग के मामले में सेवानिवृत्त कैप्टन शेर सिंह ने हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक लिखित शिकायत दी है.

mandi illegal tree cutting case

सुंदरनगरः जिला मंडी के चैलचौक के जासन जंगल में हुए दर्जनों चीड़ के पेड़ों की ग्रीन फॉलिंग के सनसनीखेज मामले ने तूल पकड़ लिया है. मामले को लेकर सेवानिवृत्त कैप्टन शेर सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक लिखित शिकायत दी है.

कैप्टन शेर सिंह ने शिकायत में कहा है कि चैलचौक मुख्य बाजार के पास पत्थरी बीट के अंतर्गत जासन इलाके में अवैध तरीके से चीड़ के 40 हरे पेड़ काटे गए हैं. उन्होंने कहा कि होम गार्ड जासन स्थित बटालियन के साथ के जंगल में इस पेड़ कटान की घटना को दिन- दिहाड़े अंजाम दिया गया है.

कैप्टन शेर सिंह ने कहा कि इस अवैध कटान की पता चलते ही इसकी सूचना वन अरण्यपाल मंडी उपासना पटियाल को दी थी. उन्होंने कहा कि इस पर वन विभाग ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस थाना गोहर में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. शेर सिंह ने हैरानी जताते हुए कहा कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई है और न ही अवैध तरीके से काटे गए चीड़ के पेड़ों को अपने कब्जे में लिया है.

ग्रीन फॉलिंग को लेकर शेर सिंह ने लगाए गंभीर आरोप

शिकायतकर्ता कैप्टन शेर सिंह ने कहना है कि इस मामले में उनकी जांच अवैध कटान को प्रशासन की मौजूदगी में कुछ स्थानीय लोगों द्वारा किया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में शरारती तत्वों द्वारा इस अवैध कटान का कारण मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग को लेकर किए जाने के बारे में अफवाह फैलाई जा रही है. जिसके आदेश भी उपर से ही आए थे.

mandi illegal tree cutting case
अवैध कटे चीड़ के पेड़

कैप्टन शेर सिंह ने कहा कि उक्त अवैध कटान होम गार्ड बटालियन हैडक्वार्टर के ठीक सामने हुआ है और होम गार्ड कमांड ऑफिस में दिन रात कड़ा पहरा रहता है. उन्होंने कहा कि मौके से वन विभाग विश्राम गृह भी महज 100 मीटर के दायरे में स्थित है.

शेर सिंह ने कहा कि इतना ही नहीं जासन से 400 मीटर की दूरी पर वन विभाग की चेक पोस्ट भी स्थित है और इन दोनों स्थानों पर 24 घंटे वन विभाग के कर्मी तैनात रहते है. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिन दिहाड़े इतनी बड़ी तादाद में अवैध पेड़ कटान करना बिना किसी राजनैतिक संरक्षण के संभव नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि पुलिस व वन विभाग भी इस मामले में किसी प्रभावशाली व्यक्ति के प्रभाव के कारण मामले में लीपा-पोती करने में जुटा हुआ है.

मामले में घसीटी जा रही सरकार: शेर सिंह

शेर सिंह ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का नाम कुछ शरारती तत्वों द्वारा घसीटा जा रहा है. इससे सरकार की छवि पर भी प्रभाव पड़ रहा है. शिकायतकर्ता कैप्टन शेर सिंह ने हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से अवैध कटान की न्यायिक जांच और मामले में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

Intro:अवैध पेड़ कटान मामले ने पकड़ा तूल, अभी तक आरोपी पकड़ से बाहरBody:सुंदरनगर : मंडी जिला के चैलचौक के नजदीक जासन जंगल में हुए दर्जनों चीड़ के पेड़ों की ग्रीन फॉलिंग के सनसनीखेज मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसको लेकर भारतीय सेना से सेना मेडल से सम्मानित सेवानिवृत्त व चैलचौक निवासी कैप्टन शेर सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक लिखित शिकायत प्रेषित की है। कैप्टन शेर सिंह ने शिकायत में कहा है कि चैलचौक मुख्य बाजार के समीप पत्थरी बीट के अंंतर्गत जासन नामक स्थान में अवैध तरीके से चीड़ के 40 हरे पेड़ काटे गए है। उन्होंने कहा कि यह कटान होम गार्ड जासन स्थित बटालियन के साथ के जंगल में दिन दिहाड़े किया गया है। उन्होंने इस अवैध कटान की सूचना मिलते ही इसकी सूचना अरण्यपाल मंडी उपासना पटियाल को दी थी। उन्होंने कहा कि इस पर वन विभाग ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस थाना गोहर में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। शेर सिंह ने हैरानी जतातेे हुए कहा कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई है और न ही अवैध तरीके से काटे गये चीड़ के पेड़ों को अपने कब्जे में लिया
गया है।

ग्रीन फॉलिंग को लेकर शेर सिंह ने लगाए गंभीर आरोप

शिकायतकर्ता कैप्टन शेर सिंह ने कहा कि इस मामले में अपने स्तर पर जांच की तो जासन में किए गए इस अवैध कटान को प्रशासन की मौजूदगी में कुछ स्थानीय लोगों द्वारा किया जाना पाया गया। उन्होंने कहा कि मामले में शरारती तत्वों द्वारा इस अवैध कटान का कारण मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग को लेकर किए जाने के बारे में अफवाह फैलाई जा रही है।जिसके आदेश भी उपर से ही आए थे।

दिन दिहाड़े व राजनीतिक संरक्षण में हुआ अवैध कटान:शेर सिंह

कैप्टन शेर सिंह ने कहा कि उक्त अवैध कटान होम गार्ड बटालियन के ठीक सामने हुआ है और होम गार्ड कमांड आफिस में दिन रात कड़ा पहरा रहता है। उन्होंने कहा कि मौके से वन विभाग विश्राम गृह भी महज 100 मीटर के दायरे में स्थित है। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं जासन से 400 मीटर की दूरी पर वन विभाग की चेक पोस्ट भी स्थित है और इन दोनों स्थानों पर 24 घंटे वन विभाग के कर्मी तैनात रहते है।उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिन दिहाड़े इतनी बड़ी तादाद में अवैध कटान करना बिना किसी राजनैतिक संरक्षण के संभव नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि पुलिस व वन विभाग भी इस मामले में किसी प्रभावशाली व्यक्ति के प्रभाव के कारण मामले में लीपा-पोती करने में जुटा है।

मामले में घसीटी जा रही सरकार:शेर सिंह

शेर सिंह ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का नाम कुछ शरारती तत्वों द्वारा घसीटा जा रहा है।इससे सरकार की छवि पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है।

शिकायतकर्ता कैप्टन शेर सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से पत्थरी बीट के अंंतर्गत जासन में हुए अवैध कटान की न्यायिक जांच और मामले में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी उचित कार्रवाई करने के आदेश देने की मांग की है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.