ETV Bharat / city

Raksha Bandhan 2022: सरहद पर तैनात जवानों के लिए मंडी में महिलाएं बना रहीं विशेष राखियां

author img

By

Published : Aug 1, 2022, 5:39 PM IST

हिमाचल प्रदेश डिफेंस वुमेन वेलफेयर एसोसिएशन मंडी द्वारा देश की रक्षा में तैनात जवानों के लिए तिरंगा रंग की राखियां तैयार की जा रही है. रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है, ऐसे में एसोसिएशन (Himachal Pradesh Defense Women Welfare Association Mandi) द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी सैनिकों के लिए राखियां भेजी जाएंगी. पढ़ें पूरी खबर...

Raksha Bandhan 2022
मंडी में महिलाएं बना रहीं विशेष राखियां

मंडी: देश की रक्षा में दिन रात तैनात सैनिकों के लिए इस वर्ष भी हिमाचल प्रदेश डिफेंस वुमेन वेलफेयर एसोसिएशन मंडी पांच हजार तिरंगा कलर की राखियां तैयार करने में जुटा है. यह राखियां आने वाले तीन-चार दिनों में तैयार कर उत्तर भारत में देश की सरहद पर डटे जवानों के लिए भेज दी जाएंगी. मंडी में एसोसिएशन की महिलाएं रक्षा बंधन के गीत की गुनगुनाहट के साथ स्वयं अपने हाथों से हरा, सफेद और केसरिया रंग के रेशमी धागे से राखियां बनाने में बड़े ही उत्साह के साथ जुटी हैं.

यह राखियां ट्रांजिट कैंप भेजी जाएंगी, जिसके बाद वहां से इन्हें ग्लेशियर, जम्मू कश्मीर व लेह-लद्दाख में सैनिकों के लिए भेजा जाएगा. हिमाचल प्रदेश डिफेंस वुमेन वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा आशा ठाकुर ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष एसोसिएशन लगभग 5 हजार राखियां सरहदों पर तैनात सैनिकों के लिए भेजेंगी. जिनमें से पांच हजार तिरंगा रंग की राखियां हैं. जिन्हें स्वयं हाथों से बनाया जा रहा है.

मंडी में महिलाएं बना रहीं विशेष राखियां

उन्होंने कहा कि यह राखियां उन फौजी भाईयों के लिए एक हौसला है जो रक्षाबंधन पर घर नहीं आ सकते. उन्होंने बताया कि (Raksha Bandhan 2022) 11 अगस्त को रक्षाबंधन है और उससे पहले इन राखियों को तैयार कर फौजी भाइयों के लिए भेज दिया जाएगा. बता दें कि एसोसिएशन 2015 से इस प्रकार, फौजी भाइयों के लिए राखी भेजती आ रही है. आने वाले समय में भी इस प्रक्रिया को जारी रखने की बात भी एसोसिएशन ने कही है.

ये भी पढ़ें: Har Ghar Tiranga: जन-जन तक पहुंचाया जाएगा हर घर तिरंगा अभियान, 11 अगस्त से प्रभात फेरियों का आयोजन: गोविंद ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.