ETV Bharat / city

बग्गी में 602 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jan 28, 2021, 10:34 PM IST

मंडी जिला में अवैध नशा तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस ने बल्ह के बग्गी में 602 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मामले में पुलिस टीम द्वारा 1 व्यक्ति से 602 ग्राम चरस बरामद की गई है. उन्होंने कहा की आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

mandi police arrested one person with charas.
बग्गी में 602 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

सुंदरनगर: मंडी जिला पुलिस द्वारा नशे का व्यापार करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. ताजा घटनाक्रम में पुलिस थाना बल्ह की टीम ने बग्गी में नाके के दौरान बालीचौकी के एक व्यक्ति से 602 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है. मामले में आरोपी से चरस के मुख्य स्त्रोत और सप्लाई करने वाले लोगों को लेकर भी गहन जांच अमल में लाई जाएगी.

चरस के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार पुलिस थाना बल्ह की टीम बग्गी में नाकाबंदी पर तैनात थी. उसी दौरान एक व्यक्ति पैदल आ रहा था जब पुलिस ने शक के आधार पर व्यक्ति की तलाशी ली तो उस के बैग से 602 ग्राम चरस बरामद की गई. पुलिस ने आरोपी को बैग सहित हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना बल्ह में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

आरोपी की पहचान हेम राम निवासी बनाड़ डाकघर कलहणी तहसील बालीचौकी जिला मंडी के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि आरोपी नशे की खेप कहां से ला रहा था और इसे कहां सप्लाई करने जा रहा था.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के शार्प शूटरों ने उत्तराखंड में मार गिराया आदमखोर तेंदुआ

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की मामले की पुष्टि

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मामले में पुलिस टीम द्वारा 1 व्यक्ति से 602 ग्राम चरस बरामद की गई है. उन्होंने कहा की आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन के दौर में सबसे बड़ा सवाल, कैसे होता है बायो वेस्ट डिस्पोज ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.