ETV Bharat / city

सुंदरनगर में नाबालिग का रेस्क्यू, जानें क्या है मामला

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 4:38 PM IST

मंडी जिले के सुंदरनगर में चलाए जा रहे विशेष बच्चों के संयुक्त क्षेत्रीय केंद्र प्रबंधन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. मामले में केंद्र से लापता हुई एक मूक-बधिर नाबालिग लड़की को पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन टीम मंडी (Child Helpline Team Mandi)द्वारा नगर परिषद सुंदरनगर के वार्ड नंबर-9 भोजपुर से रेस्क्यू (minor found in sundernagar)किया गया.

Police and child helpline team Mandi
सुंदरनगर में नाबालिग का रेस्क्यू,

सुंदरनगर: मंडी जिले के सुंदरनगर में चलाए जा रहे विशेष बच्चों के संयुक्त क्षेत्रीय केंद्र प्रबंधन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. मामले में केंद्र से लापता हुई एक मूक-बधिर नाबालिग लड़की को पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन टीम मंडी (Child Helpline Team Mandi)द्वारा नगर परिषद सुंदरनगर के वार्ड नंबर-9 भोजपुर से रेस्क्यू (minor found in sundernagar)किया गया. रेस्क्यू करने के बाद नाबालिग को संयुक्त क्षेत्रीय केंद्र प्रबंधन के हवाले कर दिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसील कल्याण अधिकारी सुंदरनगर विक्रांत जग्गा ने केंद्र का जायजा लेने के बाद घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी, लेकिन इस प्रकार से अचानक केंद्र से एक नाबालिग का लापता होना प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर रहा है.

मामले को लेकर दिव्यांगजनों के कानूनी सलाहाकार कुशल कुमार सकलानी ने केंद्र प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए गए. जानकारी के अनुसार बीती देर शाम एक लड़की विशेष बच्चों के स्कूल की एक मूक- बधिर छात्रा बैग लेकर स्कूल से करीब 4 किलोमीटर दूर भोजपुर बाजार में इशारों से एक व्यक्ति से से रहने के लिए जगह मांग रही थी. जिस पर उक्त व्यक्ति उसे स्थानीय गोपाल मंदिर सराय ले गया, लेकिन वहां पर सराय प्रबंधन ने आईडी प्रूफ ना होने के चलते छात्रा को कमरा नहीं दिया. उधर स्थानीय निवासी एक महिला छात्रा को अपने घर ले गई और काफी देर तक उससे पूछताछ करती रही. महिला ने चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम को सूचित किया और मौके पर पुलिस को भी बुलाया गया. घटना के बाद केंद्र की प्रिंसिपल नीलम व अध्यापक रिंकू राम भी मौके पर पहुंचे. मामले में नाबालिग को संयुक्त क्षेत्रीय केंद्र प्रबंधन के हवाले किया गया.

ये भी पढ़ें : Snowfall In Himachal: जलोड़ी दर्रे-सोलंगनाला में बर्फबारी, सड़कों पर बिछी बर्फ की चादर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.