ETV Bharat / city

सांसद प्रतिभा सिंह ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, जानिए क्या दिया फीडबैक

author img

By

Published : Nov 10, 2021, 3:41 PM IST

मंडी लोकसभा संसदीय सीट से जीत दर्ज करने के बाद प्रतिभा सिंह(Pratibha Singh) ने बुधवार को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी(Congress National President Sonia Gandhi) से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने मंडी सीट का फीडबैक भी दिया.विधायक विक्रमादित्य सिंह(Vikramaditya Singh) भी उनके साथ मौजूद रहे.

कोंग्रेस पार्टी
कोंग्रेस पार्टी

शिमला: मंडी लोकसभा संसदीय सीट से जीत दर्ज करने के बाद प्रतिभा सिंह(Pratibha Singh) ने बुधवार को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress National President Sonia Gandhi) से मुलाकात की. इस मौके पर विधायक और प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह(Vikramaditya Singh) भी मौजूद रहे. इस दौरान प्रतिभा सिंह ने सोनिया गांधी को हिमाचली टोपी ओर शॉल पहना कर सम्मानित किया. दोपहर ढाई बजे करीब दिल्ली में यह मुलाकात हुई. प्रतिभा सिंह ने मंडी(Mandi ) सीट जीतने के बाद पूरा चुनावी फीडबैक पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष रखा. विक्रमादित्य सिंह ने भी चुनाव प्रचार में जुटाए अनुभव को साझा किया.

इस दौरान संगठनात्मक मुद्दों पर भी चर्चा हुई. सोनिया गांधी ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी अभी से मिशन-2022 की तैयारियों में जुट जाए. एकजुट होकर चुनावों की तैयारियां करे तभी चुनाव में जीत संभव होगी. संगठन में किसी भी तरह की गुटबाजी नहीं होनी चाहिए. प्रतिभा सिंह के दिल्ली(Delhi) दौरे को लेकर राजनीतिक गलियारों में खासी चर्चा है. प्रतिभा सिंह दो बार पहले भी मंडी संसदीय सीट से सांसद रह चुकी. तीसरी बार यहां से सांसद निर्वाचित हुई. इस जीत के बाद उनका राजनीतिक कद और ज्यादा बढ़ गया. कांग्रेस में वह वरिष्ठ सांसदों की फेहरिस्त में शुमार हो गई. मंडी संसदीय सीट से चुनाव जीतने के बाद प्रतिभा सिंह पहली बार दिल्ली गई है. दिल्ली में वह अन्य वरिष्ट नेताओं के साथ मुलाकात करेंगी.

ये भी पढ़ें :SIRMAUR: विशेष समुदाय की युवती के सोशल मीडिया अकाउंट से देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी, FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.