ETV Bharat / city

KARSOG: सरकार को 24 जून तक का अल्टीमेटम, मांगें नहीं मानी तो होगी पेन डाउन स्ट्राइक

author img

By

Published : Jun 18, 2022, 7:08 PM IST

शनिवार को जिला परिषद कर्मचारी संघ चुराग ब्लॉक की बैठक अध्यक्ष मेघ सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें जिला परिषद के तहत कार्य कर रहे पंचायत सचिवों व मनरेगा मद से वेतन पा रहे तकनीकी सहायकों भाग लिया और विभाग में विलय न होने से पेश आ रही दिक्कतों को लेकर चर्चा की.

Zilla Parishad Employees Union Churag Block
जिला परिषद कर्मचारी संघ चुराग ब्लॉक की बैठक

करसोग: पिछले कई सालों से पंचायतीराज विभाग में विलय को लेकर संघर्ष कर रहे जिला परिषद कर्मचारियों के सब्र का बांध टूट गया है. यहां शनिवार को जिला परिषद कर्मचारी संघ चुराग ब्लॉक की बैठक अध्यक्ष मेघ सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें जिला परिषद के तहत कार्य कर रहे पंचायत सचिवों व मनरेगा मद से वेतन पा रहे तकनीकी सहायकों भाग लिया और विभाग में विलय न होने से पेश आ रही दिक्कतों को लेकर चर्चा की.

इसके उपरांत जिला परिषद कर्मचारी संघ ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. जिसमें सरकार को 24 जून तक मांगें पूरी करने का अल्टीमेटम दिया गया है. इसके बाद भी अगर मांग नहीं मानी गई तो जिला परिषद के तहत कार्यरत सभी कर्मचारी व अधिकारी 25 जून से पेन डाउन स्ट्राइक पर बैठ जायेंगे. जिला परिषद कर्मचारी पिछले कई वर्षों से पंचायतीराज विभाग में विलय किए जाने की मांग कर रहे हैं. इस बारे में महासंघ की 24 मई 2022 को मुख्यमंत्री के साथ बैठक भी हुई थी. जिसमें जिला परिषद कर्मचारियों को जल्द विभाग में विलय किए जाने का आश्वासन मिला था, लेकिन इस बारे में अभी तक सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है. इससे नाराज चल रहे जिला परिषद कर्मचारियों ने सरकार को 24 जून तक मांगे पूरी करने का अल्टीमेटम दिया है.

जिला परिषद कर्मचारी संघ ब्लॉक चुराग के अध्यक्ष मेघ सिंह का कहना है कि जिला परिषद कर्मचारी महासंघ पिछले कई सालों से पंचायतीराज में विलय किए जाने की मांग कर रहा है, लेकिन अभी तक सरकार ने इस बारे में कोई भी निर्णय नहीं लिया है. ऐसे में 24 जून तक मांग पूरा किए जाने को लेकर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया है. उन्होंने कहा की अगर तय समय तक मांग नहीं मानी गई तो जिला परिषद के तहत कार्यरत सभी कर्मचारी व अधिकारी 25 जून से पेन डाउन स्ट्राइक पर बैठ जाएंगे.

ये भी पढे़ं- AGNIPATH का खाका तैयार करने वालों की हो मानसिक जांच, बिना दौड़ लगाए सेना में भर्ती हो गए भाजपा नेता: राणा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.