ETV Bharat / city

मंडी: सरकाघाट में 2.23 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 24, 2022, 9:27 AM IST

मंडी जिले की सरकाघाट पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार (Police caught smack in Sarkaghat) किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2.44 ग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

Mandi Police caught smack in Sarkaghat
Mandi Police caught smack in Sarkaghat

मंडी: हिमाचल में नशा तस्करी का कारोबार लगातार फल-फूल रहा है. आए दिन पुलिस नशा तस्करों को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार कर रही है. ताजे मामले में मंडी जिले की सरकाघाट पुलिस ने एक 29 वर्षीय युवक को 2.44 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल (Police caught smack in Sarkaghat) की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार सरकाघाट पुलिस (Mandi Police caught smack) की एक टीम शनिवार रात क्षेत्र में गस्त पर मौजूद थी. उसी दौरान शक के आधार पर एक युवक को तलाशी के लिए रोका गया. तलाशी के दौरान युवक के कब्जा से 2.44 ग्राम स्मैक बरामद की गई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी की पहचान सरकाघाट के निवासी लक्की के रूप में हुई है.

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सरकाघाट तिलक राज (DSP Sarkaghat Tilak Raj) नें बताया कि एक युवक से तलाशी के दौरान 2.44 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.