ETV Bharat / city

करसोग में भलिंगी के समीप भूस्खलन, शिमला करसोग मुख्य सड़क अवरुद्ध

author img

By

Published : Aug 22, 2022, 2:04 PM IST

हिमाचल में भूस्खलन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब जिला मंडी के करसोग में भलिंगी के समीप भूस्खलन हुआ है. जिससे शिमला करसोग मुख्य सड़क अवरुद्ध हो गई है.

Landslide near Bhalingi in Karsog
करसोग में भलिंगी के समीप भूस्खलन

करसोग/मंडी: हिमाचल के जिला मंडी के तहत करसोग में लोगों की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. हिमाचल में बारिश के बाद मंडी में भूस्खलन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब उपमंडल के तहत भालिंगी में भूस्खलन हो गया. जिस वजह से शिमला करसोग मुख्य सड़क अवरुद्ध हो गई है. मुख्य सड़क पर सुबह 10:45 के करीब अचानक मलबा और पत्थर सड़क पर आ गिरे. जिससे करसोग और शिमला की ओर जाने वाले वाहन बीच रास्ते में फंस गए हैं.

लोगों की बढ़ी परेशानी- भूस्खलन की सूचना पीडब्ल्यूडी विभाग को दे दी गई है. जिसके बाद विभाग ने सड़क को खोलने के लिए जेसीबी भेज दी है. विभाग का दावा है कि जल्द ही सड़क को खोल दिया जाएगा. बता दें कि करसोग में बारिश से भूस्खलन का सिलसिला जारी है. मुख्य सड़क मार्गों सहित संपर्क मार्गों में लगातार भूस्खलन हो रहा है. जिससे आम लोगों की समस्या बढ़ने के साथ लोक निर्माण विभाग को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

हिमाचल में 24 तक मौसम खराब- मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में बारिश का क्रम अभी जारी रहेगा. ऐसे में अभी लोगों की परेशानी और बढ़ सकती है. लोक निर्माण विभाग के चुराग सब डिवीजन के सहायक अभियंता राहुल जंजिया का कहना है कि शिमला करसोग मुख्य सड़क अवरुद्ध हो गई है जिसे जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सड़क से मलबा और पत्थर को हटाने के लिए स्पॉट पर जेसीबी भेज दी गई है.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा जिले में आफत की बारिश, चक्की पुल को यातायात के लिए किया गया बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.