ETV Bharat / city

12 घंटे बाद बहाल हुआ चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे, भूस्खलन के बाद लगा था लंबा जाम

author img

By

Published : Aug 5, 2022, 1:54 PM IST

Updated : Aug 5, 2022, 9:59 PM IST

चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे 12 घंटे बाद वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया (landslide in Mandi) गया है. आज सुबह यहां पर भूस्खलन के बाद लंबा जाम लग गया था. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने मौके पर मशीनरी भेजी थी. लेकिन रुक-रुक कर मलबा गिरने से नेशनल हाईवे दिनभर अवरुद्ध रहा. लेकिन शाम 7 बजे हाईवे बहाल कर दिया गया.

landslide In Mandi Near Saat Meel
मंडी में भूस्खलन, चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे बंद.

मंडी: 12 घंटे के लंबे अंतराल के बाद चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया (landslide on Chandigarh Manali National Highway) गया है. शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे मंडी जिला के 7 मील के पास मलबा गिरने के कारण बंद हो गया था. लैंडस्लाइड होने के चलते नेशनल हाईवे पर जाम स्थिति पैदा हो गई (Traffic jam on Chandigarh Manali NH) थी. इस जाम में पर्यटकों सहित सेना के वाहन भी फंस गए थे. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने मौके पर मशीनरी भी भेजी थी. लेकिन रुक-रुक कर मलबा गिरने से नेशनल हाईवे दिनभर अवरुद्ध रहा.

7 बजे मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो सका. सुबह भूस्खलन के बाद पहाड़ी से मलबा गिरने का लाइव वीडियो भी सामने आया था. जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि भूस्खलन कितना भयंकर था. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने बताया कि नेशनल हाईवे को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है. पहाड़ी से लगातार मलबा गिरने के चलते सड़क बहाली में दिक्कतें पेश आ रही थीं. उन्होंने वाहन चालकों से नेशनल हाईवे पर संभलकर चलने की अपील की है.

मंडी में भूस्खलन

बता दें कि हिमाचल में मानसून का कहर लगातार जारी है. लगातार हो रही बारिश के बीच प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बाढ़, भूस्खलन, मकान ढहने, डंगा गिरने के मामले सामने आ रहे है. जिससे अभी तक प्रदेश में लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है. ऐसे ही आज सुबह चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर भूस्खलन (landslide in Mandi) हो गया था. यहां पर फोरलेन निर्माण के लिए पहाड़ों की कटिंग का कार्य चला हुआ है, जिस कारण यहां आए दिन पहाड़ी से मलबा गिरने की घटनाएं पेश आ रही हैं.

ये भी पढ़ें: landslide in shimla : टुटू की बंगाला कॉलोनी में लोग बेघर हुए

Last Updated :Aug 5, 2022, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.