ETV Bharat / city

Karsog Fire Incident: देवता के दर्शन को गया था परिवार, वापस लौटे तो जल चुका था आशियाना

author img

By

Published : Dec 13, 2021, 9:40 AM IST

मंडी जिले के (Karsog Fire Incident) उपमंडल करसोग की ग्राम पंचायत शलाग में अग्निकांड (fire in tarnal village ) हुआ है. पंचायत के तरनाल गांव में रविवार की रात करीब 11 बजे एक दो मंजिला मकान में आग लग गई. आग देखते ही देखते फैल गई और मकान राख हो गया. जानकारी के अनुसार साथ लगते गांव कुंड में देवता पधारे थे, जहां पर गांव के लोग शीश नवाने गए थे इसी बीच यह हादसा पेश आया है.

Karsog Fire Incident
करसोग की शलाग पंचायत में आगजनी

मंडी: उपमंडल करसोग की अति दुर्गम पंचायत शलाग के (Karsog Shalag Panchayat) अंतर्गत आने वाले तरनाल गांव में (fire in tarnal village) आगजनी की घटना सामने आई है. यहां एक दो मंजिला मकान जलकर पूरी तरह राख हो गया. बता दें कि रविवार को रात 11 बजे के करीब मकान में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया.

पंचायत प्रधान सुनीता के मुताबिक साथ लगते गांव कुण्ड में देवता पधारे थे. जहां गांव के लोग देवता के दर्शन करने गए थे. इसी बीच जब देवता के दर्शनों के बाद लोग घर वापस लौट रहे थे तो रास्ते में गोपाल सिंह पुत्र खूब चन्द के घर से आग की भयंकर लपटें उठती हुई दिखीं. घर पर गोपाल सिंह का बेटा ही था जिसकी उम्र करीब 20 साल है. दो मंजिला मकान में करीब 12 से 15 कमरे हैं. यह मकान दो परिवारों का सांझा मकान बताया जा रहा है.

स्थानीय लोग देर रात तक आग बुझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन भीषण आग पर काबू नहीं पाया जा सका. बता दें कि नव गठित पंचायत सड़क सुविधा से नहीं जुड़ी है. गांव तक पहुंचने में 1-2 घंटे का समय लग जाता है. अगर गांव के लिए सड़क होती तो शायद अग्निशमन की मदद से आग पर काबू (Karsog Shalag Panchayat Fire Incident) पाया जा सकता था. वहीं, नुकसान के अनुमान की जानकारी राजस्व विभाग के अधिकारियों के मौके पर जाकर आंकलन करने के बाद ही मिल सकेगी.

ये भी पढ़ें :VIDEO: कुल्लू के मझाण गांव में भीषण अग्निकांड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.