Joginder Nagar Jyoti Death Case: ज्योति को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे लोग

author img

By

Published : Sep 11, 2021, 4:59 PM IST

Updated : Sep 11, 2021, 5:31 PM IST

Jogindernagar Jyoti Death Case

जोगिंदर नगर में ज्योति की संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ने लग पड़ा है. शनिवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं व विद्यार्थियों ने इस मामले को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाकर शहर में रोष रैली निकालकर रोष जताया है. वहीं, कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव जीवन ठाकुर ने ज्योति की संदिग्ध मौत पर उच स्तरीय जांच की मांग की और मामले से जुड़े अन्य आरोपितों को भी सलाखों के पीछे धकेलने की मांग की. उन्होंने ज्योति की संदिग्ध मौत मामले की पूरी सच्चाई जगजाहिर करने के लिए एसआईटी गठित करने की मांग की.

जोगिंदर नगर/मंडी: जोगिंदर नगर में ज्योति की संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ने लग पड़ा है. शनिवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं व विद्यार्थियों ने इस मामले को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाकर शहर में रोष रैली निकालकर रोष जताया है.

इस मौके पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हराबाग से शहर तक जुलूस निकाला गया और पुलिस थाने के बाहर नारेबाजी कर घेराव करने की कोशिश की. गौरतलब है कि इससे पहले माकपा नेता कुशाल भारद्वाज ने ज्योति के परिजनों और ग्रामीणों के साथ शहर में रोष रैली निकालकर पुलिस थाने और मिनी सचिवालय परिसर का घेराव किया था.

इस मौके पर कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव जीवन ठाकुर ने ज्योति की संदिग्ध मौत पर उच स्तरीय जांच की मांग की और मामले से जुड़े अन्य आरोपितों को भी सलाखों के पीछे धकेलने की मांग की. उन्होंने ज्योति की संदिग्ध मौत मामले की पूरी सच्चाई जगजाहिर करने के लिए एसआईटी गठित करने की मांग की.

उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार के द्वारा जल्द इस मामले में उचित कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती है तो वे सड़कों पर उतरकर चक्का जाम कर देंगे. बता दें कि वीरवार दोपहर बाद विद्यार्थियों के द्वारा निकाली गई रोष रैली से शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया था, वहीं आज पुलिस ने अतिरिक्त जवानों को रोष रैली की निगरानी के लिए तैनात किया था.

वहीं, शनिवार को लोगों ने भारी संख्या में एकत्रित होकर हराबाग से जोगिंदर नगर बाजार तक रोष रैली निकाली. जैसे ही रैली पुलिस थाना जोगिंदर नगर के पास पहुंची तो लोगों ने नेशनल हाईवे-154 जाम कर दिया. इस मौके पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस थाने का घेराव करने की भी कोशिश की गई. पुलिस जवानों द्वारा लोगों को रोका गया.

वीडियो.

पुलिस ने एक प्रतिनिधिमंडल से बातचीत कर दो हफ्ते का समय मांगा है. लोगों ने ज्योति की संदिग्ध मौत मामले की पूरी सच्चाई जगजाहिर करने के लिए एसआईटी गठित करने की मांग की है. लोगों का कहना है कि अगर दो हफ्ते में आरोपी नहीं पकड़े गए, तो वे सड़कों पर उतरकर चक्का जाम कर देंगे, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी.

पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि ज्योति के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि फोरैंसिक व डीएनए रिपोर्ट आने के बाद पुलिस इस मामले में अन्य धाराएं जोड़कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाएगी.

ये भी पढ़ें- मां काली ने यहां किया था रक्तबीज असुर का वध, रक्तिसर में आज भी लहू की शक्ल में बहता है पानी

Last Updated :Sep 11, 2021, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.