ETV Bharat / city

दिव्यांग का दुख देखकर पसीजा जल शक्ति मंत्री का दिल, सहारा योजना के तहत दिया तुरंत 'सहारा'

author img

By

Published : Sep 12, 2021, 5:46 PM IST

करसोग में सोमवार को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आयोजित जनमंच कार्यक्रम में लोगों की सख्ती के साथ लोगों की शिकायतों का निपटारा करने के साथ जल शक्ति विभाग मंत्री महेंद्र ठाकुर का मानवीय चेहरा भी नजर आया. यहां जनमंच कार्यक्रम के दौरान उपमंडल की थाच थर्मी पंचायत के तहत सिंहज गांव से काहन चंद चलने फिरने में असमर्थ अपने दिव्यांग भाई ओम प्रकाश को पीठ पर उठाकर फरियाद लेकर पहुंचा, इस पर जल शक्ति मंत्री अपनी सीट से उठकर समस्या सुनने के लिए खुद दिव्यांग के पहुंचे.

Jan Manch program organized in Government Model Senior Secondary School in Karsog
फोटो.

करसोग: प्रदेश की जयराम सरकार की महत्वकांक्षी जनमंच योजना लोगों के लिए समस्याओं के समाधान का एक बड़ा मंच बन गई है. करसोग में सोमवार को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आयोजित जनमंच कार्यक्रम में लोगों की सख्ती के साथ लोगों की शिकायतों का निपटारा करने के साथ जल शक्ति विभाग मंत्री महेंद्र ठाकुर का मानवीय चेहरा भी नजर आया.

यहां जनमंच कार्यक्रम के दौरान उपमंडल की थाच थर्मी पंचायत के तहत सिंहज गांव से काहन चंद चलने फिरने में असमर्थ अपने दिव्यांग भाई ओम प्रकाश को पीठ पर उठाकर फरियाद लेकर पहुंचा, इस पर जल शक्ति मंत्री अपनी सीट से उठकर समस्या सुनने के लिए खुद दिव्यांग के पहुंचे.

इस दौरान दिव्यांग के भाई काहन चंद ने जल शक्ति मंत्री को दिव्यांग ओम प्रकाश का दुखड़ा सुनाया, जिस पर महेंद्र सिंह ठाकुर का दिल पसीज दिया. उन्होंने उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मंच पर बुलाकर राहत देने के आदेश जारी किए. जिस पर डीसी मंडी ने ओम प्रकाश को तुरन्त सहारा योजना में लाने के आदेश जारी किए. अब ओम प्रकाश को हर महीने सहारा योजना के तहत प्रति माह 3 हजार की आर्थिक सहायता मिलेगी. ऐसे में दिव्यांग के लिए जनमंच कार्यक्रम दिव्यांग के लिए वरदान साबित हुआ.

ये है सहारा योजना का योजना उद्देश्य: राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी हिमाचल सहारा स्कीम का मुख्य उद्देश्य राज्य में गंभीर बीमारियों से संक्रमित ऐसे लोग जो आर्थिक रुप से कमजोर है. जिनके पास इलाज करवाने के लिए पैसे नहीं है, उन सभी लोगों का इस योजना के तहत इलाज फ्री में कराया जाएगा. इसके साथ उन्हें आर्थिक सहायता के रूप में 3000 रुपए की राशि भी प्रति माह प्रदान कराई जाएगी.

जनमंच कार्यक्रम में तुरंत समस्या का समाधान होने पर काहन चंद ने जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि अगर करसोग में जनमंच कार्यक्रम न होता तो उनके दिव्यांग भाई ओम प्रकाश को इतनी बड़ी राहत न मिलती.

ये भी पढ़ें- हरदीप सिंह बाबा 5वीं बार बने हिमाचल इंटक अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.