ETV Bharat / city

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी में इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन, प्रथम वर्ष के छात्रों को दिए गए अहम टिप्स

author img

By

Published : Aug 29, 2022, 10:44 PM IST

Induction program in SPU Mandi, सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी में सोमवार को इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों के प्रथम वर्ष के सभी छात्र छात्राओं ने भाग लिया. कार्यकम के दौरान यूनिवर्सिटी प्रबंधन की तरफ से विद्यार्थियों को शिक्षा के बारे में अहम टिप्स दिए.

Induction program in SPU Mandi
सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी

मंडी: सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी में (Induction program in SPU Mandi) सोमवार को हॉकी के खिलाड़ी ध्यान चंद की जयंती पर प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यूनिवर्सिटी में इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर देव दत्त शर्मा ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की. वहीं, कार्यक्रम में सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों के प्रथम वर्ष के सभी छात्र छात्राओं ने भाग लिया. कार्यकम के दौरान यूनिवर्सिटी प्रबंधन की तरफ से कई वक्ताओं ने विद्यार्थियों को शिक्षा के बारे में अहम टिप्स दिए.

वहीं, इस दौरान छात्रों को सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी के बारे में भी जानकारी दी गई. कार्यक्रम में वक्ताओं के द्वारा सभी छात्रों को अपने जीवन में एक लक्ष्य लेकर आगे बढ़ने की सलाह दी. इस मौके पर सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी के कुलपति प्रोफेसर देव दत्त शर्मा ने (Induction program in SPU Mandi) बताया कि विश्वविद्याालय की गाइडलाइन के तहत इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जा रहा है. जिससे यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने वाले बच्चों को एक सकारात्मक वातारण शिक्षा के लिए प्रदान किया जा सके. उन्होंने बताया कि कल से यूनिवर्सिटी में रेगुलर क्लास शुरू हो जाएगी.

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के (Sardar Patel University Mandi) कुलपति देव दत्त शर्मा ने बताया कि एसपीयू में पढ़ने वाले बच्चों को अच्छा एक्सपोजर देने के लिए जल्द ही मंडी व इसके आसपास के शिक्षण संस्थानों के साथ महत्वपूर्ण विषयों को लेकर एमओयू साइन किए जाएंगे. जिसके बाद एसपीयू के बच्चे आईआईटी जैसे शिक्षण संस्थानों की कार्यप्रणाली को भी समझेंगे और उन्हें इससे अन्य गतिविधियों में भी मदद मिलेगी. इस कार्यक्रम में सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी की प्रति कुलपति डॉक्टर अनुपमा सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के सभी जिलों में खेलो इंडिया के तहत खोले जाएंगे सेंटर, खिलाड़ियों को मिलेगा प्लेटफार्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.