ETV Bharat / city

MANDI: स्टेट नारकोटिक्स टीम ने चरस के साथ घीड़ी में पकड़ा 51 वर्षीय व्यक्ति, मामला दर्ज

author img

By

Published : Nov 18, 2021, 12:48 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 2:20 PM IST

मंडी जिले के बीएसएल थाना क्षेत्र (BSL Police Station Area) के तहत एक व्यक्ति के कब्जे से हिमाचल प्रदेश पुलिस की स्टेट नारकोटिक्स टीम (State Narcotics Team of Himachal Pradesh Police) ने 678 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल (achieve success)की है. मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri)ने की हैं. उन्होंने कहा कि नशे का काला कारोबार करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

Stacxccte narcotics team caught 51-year-old man in Gheedi with charas
पकड़ी गई चरस.

मंडी: जिला मंंडी के बीएसएल थाना क्षेत्र (BSL Police Station Area) के तहत एक व्यक्ति के कब्जे से हिमाचल प्रदेश पुलिस की स्टेट नारकोटिक्स टीम (State Narcotics Team of Himachal Pradesh Police) ने 678 ग्राम चरस (678 gram charas) बरामद करने में सफलता हासिल की है. मामले में नारकोटिक्स टीम ने विकास खंड सुंदरनगर के घीड़ी क्षेत्र में इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश पुलिस की स्टेट नारकोटिक्स टीम को सूचना मिली थी कि घीड़ी क्षेत्र का 51 वर्षीय धनेश्वर (51 year old Dhaneshwar) पिछले लंबे समय से चरस का कारोबार करता है.

नारकोटिक्स टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर धनेश्वर के ठिकानों पर दबिश दी तो उसके कब्जे से 678 ग्राम चरस बरामद की गई. बता दें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) की धारा 20 (section 20) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, आगामी कार्रवाई के लिए वीरवार को आरोपी को सुंदरनगर न्यायालय (Sundernagar Court) में पेश किया जाएगा.

मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने की है. उन्होंने बताया कि स्टेट नारकोटिक्स टीम द्वारा सुंदरनगर क्षेत्र के घीड़ी में एक 51 वर्षीय व्यक्ति के कब्जे से 678 ग्राम चरस बरामद की गई है. एसपी ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि नशे का काला कारोबार (black drug trade) करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें-24 वर्षीय लापता युवक अनूप ठाकुर जंगल से मिला, 4 दिन से था लापता

Last Updated : Nov 18, 2021, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.