ETV Bharat / city

Laptop Distribution In HP: सीएम जयराम बोले- केरल को पछाड़ कर शिक्षा में आगे निकला हिमाचल, आज गरीब के बच्चे भी जा रहे कॉलेज

author img

By

Published : Jun 8, 2022, 6:36 PM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिले के पड्डल मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट डिजिटल योजना के अन्तर्गत प्रदेश के लगभग 20,000 मेधावी विद्यार्थियों के लिए निशुल्क लैपटॉप वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश ने (CM Jairam Distribute Laptops To Meritorious Students) अभूतपूर्व प्रगति की है और कई मानकों में केरल को भी पीछे छोड़ दिया है, जो हम सभी के गर्व का विषय है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. राज्य में लड़कियों की शिक्षा पर विशेष बल दिया जा रहा है.

Laptop Distribution In HP
राज्य स्तरीय लैपटॉप वितरण व शिक्षा संवाद समारोह

मंडी: कभी हिमाचल प्रदेश, केरल राज्य से शिक्षा के क्षेत्र में बहुत पीछे होता था लेकिन आज हिमाचल जैसा पहाड़ी प्रदेश केरल को पछाड़ शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी हुआ है. यह बात हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी जिले के पड्डल मैदान में बुधवार को आयोजित राज्य स्तरीय लैपटॉप वितरण व शिक्षा संवाद समारोह में अपने संबोधन में कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश की दुर्गम भौगोलिक परिस्थिति के (CM Jairam Distribute Laptops To Meritorious Students) कारण हिमाचल में स्कूल ड्रॉप आउट रेट बहुत ज्यादा था. लेकिन अब प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में भी सरकार के प्रयास से बच्चों को बेहतर शिक्षण संस्थान मिले हैं. जिनमें आज मनरेगा में कार्य करने वालों के बच्चे भी शिक्षा ग्रहण कर देश की सेवा करने के लिए तैयार हो रहे हैं. उन्होंने कहा आज प्रदेश के लोगों का अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का सपना साकार हुआ है.

वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार बच्चों को क्वालिटी ऐजुकेशन देने के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है. जिससे बच्चे जो कि देश का भविष्य हैं, उन्हें बेहतर सुविधा के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सरकार के प्रयासों से आज प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में भी बच्चों को बेहतर शिक्षण सुविधा प्रदान की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार ने कई स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान खोले जिनका लाभ छात्रों को घर द्वार पर मिल रहा है.

राज्य स्तरीय लैपटॉप वितरण व शिक्षा संवाद समारोह

उन्होंने कहा कि अब आने वाले समय (Laptop Distribution In HP) में बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन मिले इस ओर सरकार प्रयास कर रही है. जिसमें देश में लागू नई शिक्षा नीति काफी मददगार साबित होगी. सीएम जयराम ने कहा कि प्रदेश में आज तक केवल एक ही विश्वविद्यालय कार्य कर रहा था लेकिन अब मंडी में दूसरा विश्वविद्यालय बनने से आस-पास के जिले के छात्रों को लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि आने वाले दो महीनों में सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी पूरी तरह से कार्य करना शुरू कर देगी.

वहीं, इससे पूर्व सीमए जयराम ठाकुर ने प्रदेश भर के (CM Jairam interacts with the students) जिलों से वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े बच्चों के साथ शिक्षा संवाद भी किया. जिसमें सीएम ने बच्चों से सवाल किए और बच्चों की बात को भी गौर से सुना. इसके बाद उन्होंने मंडी में मौजूद मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप भी बांटे. लैपटॉप प्राप्त करने वाले मेधावी बच्चों ने इस मौके पर बताया कि उन्हें लैपटॉप से प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी. हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, विधायक राकेश जम्वाल, इंद्र गांधी, प्रकाश राणा, विनोद कुमार, पार्षद, प्रशासनिक अधिकारियों सहित हजारों की संख्या में अभिभावकों व छात्र-छात्रों ने भाग लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.