ETV Bharat / city

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने भरी हुंकार, मंडी से शिमला के लिए रवाना हुए सैकड़ों कर्मचारी

author img

By

Published : Feb 23, 2022, 4:09 PM IST

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सैकड़ों कर्मचारियों ने बुधवार को मंडी से शिमला के लिए पद यात्रा शुरू कर दी है. नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के बैनर तले कर्मचारियों ने यह यात्रा शुरू की. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार के पास अब बहुत कम समय रह गया है और सरकार अपने वादे को पुरा नहीं कर रही है. ऐस में (Demands of employees in himachal) कर्मचारी आंदोलन करने को मजबूर हैं.

old pension restoration
पुरानी पेंशन बहाली

मंडी: हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों में तैनात सभी वर्ग के कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली (Restoration of old pension in Himachal) के लिए राजधानी शिमला के लिए पैदल यात्रा पर निकल गए हैं. बुधवार को नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सैंकड़ों कर्मचारी मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर इकट्ठा हुए और यहां से कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली के लिए पदयात्रा की शुरुआत की. इस पदयात्रा को वल्लभ कॉलेज मंडी से सेवानिवृत्त प्रिंसिपल अशोक अवस्थी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस मौके पर कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर नारेबाजी भी की. नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ (New Pension Scheme Employees Association) के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने पदयात्रा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुरानी पेंशन की बहाली पर प्रदेश सरकार के ढुलमुल रवैये से परेशान सरकारी कर्मचारी भारी रोष के चलते राजधानी शिमला के लिए पैदल मार्च करने को मजबूर हैं. उन्होंने बताया कि कर्मचारी बिलासपुर जिला मुख्यालय होते हुए 3 मार्च को शिमला पहुंचेंगे और वहां पर विधानसभा का घेराव कर पुरानी पेंशन बहाली के लिए धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ .

उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की पदयात्रा नेशनल हाईवे होकर ही जाएगी और इस दौरान उनके साथ कर्मचारी संगठन और अन्य संगठन की जुड़ते जाएंगे. उन्होंने बताया कि यह एक ऐतिहासिक धरना प्रदर्शन रहेगा जिसमें प्रदेश भर के सरकारी कर्मचारी भाग लेंगे. प्रदीप ठाकुर ने कहा कि सरकार के पास अब बहुत कम समय रह गया है और सरकार अपने वादे को पुरा नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि कर्मचारी (Demands of employees in himachal) पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन को आने वाले समय में और तेज करेंगे और पुरानी पेंशन लेकर ही मानेंगे.

ये भी पढ़ें: राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष ने जताई नाराजगी, सदन से किया वॉकआउट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.