ETV Bharat / state

शिमला के एवरेस्ट कॉलोनी में मिला तेंदुआ, लोगों में दहशत का माहौल - Leopard found in Shimla

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 11:05 PM IST

Updated : May 25, 2024, 6:19 AM IST

Leopard found in Shimla: हिमाचल में तेंदुए का आंतक कम नहीं हो रहा है. ताजा मामला शिमला स्थित एवरेस्ट कॉलोनी का है. जहां तेंदुआ देखा गया. वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद तेंदुए पर काबू पाया.

Himachal Leopard FOUND IN  Shimla
शिमला के एवरेस्ट कॉलोनी में तेंदुआ मिलने से दहशत (फोटो- ईटीवी भारत)

शिमला के एवरेस्ट कॉलोनी में मिला तेंदुआ (वीडियो- ईटीवी भारत)

शिमला: जिले में तेंदुए का आतंक कम नहीं हो रहा है. आए दिन किसी न किसी उपनगर में तेंदुए दिख जाते हैं. जिससे लोग दहशत में हैं. ताजा मामला शिमला के समरहिल सरकारी विद्यालय स्थित एवरेस्ट कॉलोनी का है. जहां दिनदहाड़े तेंदुए की दहाड़ सुनी गई. इस दौरान उसने बंदर पर आक्रमण किया. लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग की टीम को दी. मौके पर पहुंच कर टीम ने तेंदुए पर काबू पाया. तेंदुए पर काबू पाने के लिए टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

गौरतलब है कि शुक्रवार को एवरेस्ट कॉलोनी में तेंदुए की दहाड़ सुनाई दी. लोगों ने देखा कि तेंदुआ का बच्चा बैठा था. वन विभाग को फौरन इसकी सूचना दी गई. टीम ने फिर तेंदुए पर काबू पाया. तेंदुए के काबू में आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

बीते महीने भी उपनगर चक्कर में फॉरेस्ट कॉलोनी में तेंदुआ देखा गया था. उस समय तेंदुए की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई थी. सीसीटीवी में साफ दिख रहा था कि कैसे तेंदुआ सड़क पर घूम रहा था. सीसीटीवी में तेंदुए के दिखते ही लोगों को अलर्ट कर दिया था और इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. चक्कर के लोगों को देर रात घर से बाहर न निकले की अपील की गई थी. निकलने पर विशेष एहतियात बरतने को कहा गया था.
गौरतलब है कि शिमला में तेंदुए का आतंक जानलेवा साबित हो चुका है. इससे पहले खालिनी के समीप के लोगों ने तेंदुआ को देखा था. तेंदुए ने एक मासूम बच्ची को उठाकर ले गया था. अभी सर्दियों में संजौली इलाके में भी तेंदुआ देखा गया था. तेंदुए ने यहां पर कुत्तों को अपना निशाना बनाया था.

ये भी पढ़ें: शिमला की सड़कों पर दिखा तेंदुआ, सीसीटीवी में कैद हुई हरकत, लोगों को किया गया अलर्ट

Last Updated : May 25, 2024, 6:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.