ETV Bharat / city

कांगणीधार में बन रहे देव संस्कृति सदन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में, जनता को जल्द किया जाएगा समर्पित

author img

By

Published : Nov 8, 2021, 3:45 PM IST

मंडी शहर में बन रहे देव संस्कृति सदन (Dev Sanskriti Sadan) के भव्य भवन के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करके जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. बता दें कि इस भवन की देखरेख भाषा एवं संस्कृति विभाग (Language and Culture Department) द्वारा जबकि इसका निर्माण लोकनिर्माण विभाग (Public Works Department) के द्वारा करवाया जा रहा है. भवन के बनने से यहां पर धार्मिक, सांस्कृतिक और महाशिवरात्रि पर्व के दौरान देवी-देवताओं व देवलुओं के लिए सुविधा रहेगी.

Dev Sanskriti Sadan in Kangnidhar
मंडी हिमाचल प्रदेश

मंडी: शहर के कांगणीधार में 21 करोड़ की लगात से बन रहे देव संस्कृति सदन (Dev Sanskriti Sadan) के निर्माण का कार्य जोरों पर चला हुआ है. सदन का निर्माण लोकनिर्माण विभाग के द्वारा करवाया जा रहा है. देव संस्कृति सदन का शिलान्यास 18 फरवरी 2015 को तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया था जिसके बाद मौजूदा भाजपा सरकार ने इस कार्य को आगे बढ़ाया. इस सदन के निर्माण की मांग एक लंबे समय से सर्व देवता समिति मंडी सरकारों के समक्ष उठाती रही है.

बता दें कि मंडी शहर के कांगणीधार में बनने वाले देव संस्कृति भवन में बेसमेंट को मिलाकर 6 तलों का निर्माण किया गया है. जहां पर बेसमेंट में किचन, डाइनिंग एरिया और कुछ स्थान रहने के लिए बनाया गया है. इसके साथ ही प्रथम तल पर एक बड़ा और भव्य हॉल बनाया गया है जहां पर एक साथ किसी कार्यक्रम में 700 लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी. देव संस्कृति के अन्य तलों पर आर्ट गैलरी, डोरमेट्री, ड्राइंग हॉल व अन्य सुविधा मौजूद रहेगी. इसके साथ ही सदन के हर फ्लोर पर लोगों की सुविधा के लिए मॉडर्न शौचालयों का निर्माण किया गया है.


मंडी शहर में बन रहे देव संस्कृति सदन के भव्य भवन के निर्माण कार्य के बारे में जानकारी देते हुए एडीएम मंडी राजीव कुमार (ADM Mandi Rajeev Kumar) ने बताया कि भवन का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है और जल्द ही इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस भवन की देखरेख भाषा एवं संस्कृति विभाग (Language and Culture Department) द्वारा जबकि इसका निर्माण लोकनिर्माण विभाग (Public Works Department) के द्वारा करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने की दिशा में काम जोरों पर चला हुआ है.


एडीएम मंडी राजीव ने बताया कि इस भवन के बनने से यहां पर धार्मिक, सांस्कृतिक और महाशिवरात्रि पर्व के दौरान देवी-देवताओं व देवलुओं के लिए सुविधा रहेगी. उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि आने वाली शिवरात्रि से पहले इसका कार्य पूरा कर इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : रोहतांग दर्रे का दीदार करने पहुंच रहे सैकड़ों सैलानी, प्रशासन ने दी ये सलाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.