पुलिस भर्ती पेपर लीक मामलाः जोगिंदर नगर में लगे प्रदेश सरकार मुर्दाबाद के नारे

author img

By

Published : May 9, 2022, 8:40 PM IST

Congress protest in Joginder Nagar

सोमवार को जोगिंदर नगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में (police recruitment paper leak case) प्रदेश सरकार को दोषी ठहराते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राकेश धरवाल ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि हिमाचल में पुलिस भर्ती में धांधली हुई है. उन्होंने कहा कि यह घटना प्रदेश को शर्मसार करने वाली है. पेपर लीक होने से उन बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा हुआ है जिन्होंने अपनी मेहनत केबल पर पुलिस भर्ती का एग्जाम पास किया था.

मंडी: हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले (police recruitment paper leak case) पर कांग्रेस व आम आदमी पार्टी प्रदेश सरकार पर लगातार हमलावर है. सोमवार को जोगिंदर नगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस मामले में प्रदेश सरकार को दोषी ठहराते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर जयराम सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए व एसडीएम जोगिंदर नगर के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया.

इस मौके पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राकेश धरवाल (Congress protest in Joginder Nagar) ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि हिमाचल में पुलिस भर्ती में धांधली हुई है. उन्होंने कहा कि यह घटना प्रदेश को शर्मसार करने वाली है. पेपर लीक होने से उन बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा हुआ है जिन्होंने अपनी मेहनत केबल पर पुलिस भर्ती का एग्जाम पास किया था.

उन्होंने जयराम सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में भ्रष्टाचार का ही बोलबाला है. प्रदेश की जनता लगातार महंगाई के बोझ तले दबती जा रही है और युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. इस धरना प्रदर्शन में पूर्व विधायक सुरेंद्र पाल, जीवन ठाकुर राकेश चौहान, अंजना ठाकुर सहित अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.