ETV Bharat / city

CM जयराम ठाकुर ने अपने परिवार समेत किया मतदान, लोगों से की ये अपील

author img

By

Published : Oct 30, 2021, 1:07 PM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज स्थित पोलिंग बूथ मुरहाग में अपने परिवार सहित मतदान किया. मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से अपील की है कि अपने- अपने क्षेत्र में मतदान के लिए जरुर जाएं और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपना योगदान दें. वहीं, मंडी सदर से विधायक अनिल शर्मा भी अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे. हालांकि उनके पिता पंडित सुखराम और उनका बेटा आश्रय शर्मा वोट डालने नहीं पहुंच पाए.

पोलिंग बूथ मुरहाग
CM जयराम

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपनी गृह पंचायत मुरहाग में मतदान केंद्र -36 मुरहाग (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भराड़ी) में परिवार सहित मतदान किया. इस दौरान उनकी धर्मपत्नी डॉ. साधना ठाकुर और दो बेटियों चंद्रिका और प्रियंका ने भी अपने मत का प्रयोग किया.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी लोकसभा क्षेत्र सहित सभी विधानसभा सीटों के मतदाताओं से आग्रह किया की लोकतंत्र के इस पर्व में मतदान अवश्य करें. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा और 1 लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहें हैं. ऐसे में उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा मतदान में हिस्सा लें और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भूमिका अदा करें.

वीडियो.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने छोटे से समय में एक वरिष्ठ नेतृत्व खोया है और यही वजह है कि आज हिमाचल में ये उपचुनाव हो रहें हैं, लेकिन संवैधानिक व्यवस्था के तहत यह जरुरी है कि जो पद वरिष्ठ नेताओं के जाने से खाली हो गए हैं उन्हें भरा जाए. इसलिए सभी पात्र लोग मतदान करें और प्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने भाजपा के विकासकार्यों को जनता के बीच रखा है और जनता का भी भरपूर समर्थन मिला है. उन्होंने पूर्ण विश्वास जताया कि चारों उपचुनावों में जीत भाजपा की ही होगी.

विधायक अनिल शर्मा ने भी किया मतदान: मंडी सदर से विधायक अनिल शर्मा भी अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे. हालांकि उनके पिता पंडित सुखराम और उनका बेटा आश्रय शर्मा वोट डालने नहीं पहुंच पाए. दरअसल पंडित सुखराम स्वास्थय लाभ के लिए दिल्ली गए हुए हैं और उनके साथ आश्रय भी गए हैं.

वीडियो.

वहीं, अनिल शर्मा ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी से मतदान करने की अपील की. वहीं उन्होंने पूर्व मंत्री जीएस बाली के निधन पर गहरा दुख जताया और कहा कि उनके जाने से प्रदेश कांग्रेस ही नहीं बल्कि सभी को बड़ी क्षति हुई है. उन्होंने कहा कि नेता चले जाते हैं, लेकिन उनकी छाप रह जाती है. इसलिए हर नेता को चाहिए की वह जनसेवा करें ताकि उनकी गहरी छाप जनता के बीच रहे.

ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh Bypolls Updates: सभी सीटों पर मतदान जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.