ETV Bharat / city

मंडी की जनता की भावनाओं के साथ खेलना कांग्रेस को महंगा पड़ेगा: जयराम ठाकुर

author img

By

Published : Oct 10, 2021, 8:02 PM IST

मंडी लोकसभा उपचुनाव (Mandi Lok Sabha by-election) को लेकर राजनीतिक दलों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिए हैं. इसी कड़ी में गाड़ागुशैली में सीएम जयराम ठाकुर ने जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी खुशाल सिंह ठाकुर को आशीर्वाद देने की अपील की. इस दौरान सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मंडी में कांग्रेस के नेता ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया है, मंडी की जनता उसका जवाब जरूर देगी.

Chief Minister Jairam Thakur
मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम.

मंडी: मंडी संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर (BJP candidate from Mandi parliamentary seat Retired Brigadier Khushal Thakur) के लिए प्रचार करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने रविवार को सिराज विधानसभा के गाड़ागुशैणी में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं को मंडी की जनता की भावनाओं से खेलना महंगा पड़ेगा. सीएम जयराम लाहौल-स्पीति के उदयपुर में रैली को संबोधित करने के बाद ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के साथ गाड़ागुशैणी पहुंचे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हिमाचल में कांग्रेस के पास भाजपा सरकार के खिलाफ बोलने के लिए कोई मुद्दा नहीं है. देश से तो कांग्रेस साफ हो चुकी है और आप ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को जिताकर दिल्ली पहुंचाइए. हिमाचल में कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने की जम्मेदारी इस सराजी पर छोड़ दीजिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के साथी कहते हैं कि सड़कें ठीक नहीं हैं. बरसात के सीजन में सड़कें खराब होती हैं. हमने सड़कों को ठीक करने के आदेश पहले ही दे दिए थे.

Chief Minister Jairam Thakur
गाड़ागुशैणी में जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर.

सीएम जयराम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मंडी में कांग्रेस के नेता ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया है, मंडी की जनता उसका जवाब जरूर देगी. मंडी की जनता की भावनाओं के साथ खेलना कांग्रेस को महंगा पड़ेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम गांव के सीधे आदमी हैं, इसका मतलब ये नहीं कि कोई हमें गाली दे.

Chief Minister Jairam Thakur
गाड़ागुशैणी में सीएम जयराम, खुशाल सिंह ठाकुर और सुरेश कश्यप.

हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Former Himachal Chief Minister Virbhadra Singh) का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'हम लोगों के वैचारिक मतभेद थे, लेकिन व्यक्तिगत लड़ाई कभी नहीं लड़ी. एक-दूसरे के प्रति सम्मान था. आज उनकी कमी जरूर खलती है. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के लोग केवल एक ही बात कह रहे हैं कि वीरभद्र सिंह के नाम पर वोट दे दिजिए. वे लोग केवल राजनीतिक सहानुभूति बटोरने के लिए उनका नाम ले रहे हैं. प्रतिभा सिंह ने खुले मंच से कहा कि मैं चुनाव लड़ने वाली नहीं थी, फिर क्या उनसे जबरन चुनाव लड़वाया जा रहा है.'

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं, इसलिए वीरभद्र जी के नाम पर मांग रहे वोट: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

ये भी पढ़ें: बीजेपी-कांग्रेस में छिड़ी जुबानी जंग, बिंदल के आरोपों पर सोलंकी ने फिर दागे सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.