ETV Bharat / city

SUNDERNAGAR: एनएच 21 पर कनैड में बस ने कार को मारी टक्कर, महिला घायल

author img

By

Published : Dec 20, 2021, 10:17 PM IST

चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे 21 पर वाहन चालकों (Bus hit car in sundernagar) की लापरवाही के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब ताजा मामला सोमवार शाम का है, जहां नेशनल हाईवे 21 पर सुंदरनगर के कनैड में निजी बस ने ऑल्टो कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी की ऑल्टो कार पलट (Accident on NH 21 sundernagar) गई, लेकिन गनीमत रही कि ऑल्टो कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए.

Bus and car collide in Sundernagar
सुंदरनगर में बस और कार में टक्कर

सुंदरनगर: चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे 21 पर (Chandigarh Manali National Highway 21) वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार इन मामलों में इजाफा हो रहा है. अब ताजा मामला सोमवार शाम का है, जहां नेशनल हाईवे 21 (Bus hit car in sundernagar) पर सुंदरनगर के कनैड में निजी बस नंबर HP 31B 3900 ने ऑल्टो कार नंबर HP 31C 2257 को जोरदार टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी जोरदार थी की ऑल्टो कार पलट गई. लेकिन (Accident on NH 21 sundernagar) गनीमत रही कि ऑल्टो कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए. जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार सुंदरनगर से कनैड की ओर जा रही थी. जैसे ही कार कनैड के समीप पहुंची, तो पीछे से तेज रफ्तार आ रही निजी बस (Bus and car accident in sundernagar) ने कार को जोरदार टक्कर मार दी.

टक्कर के बाद कार पलट गई और सड़क से बाहर जा गिरी. बता दें कि गाड़ी में एक पूरा परिवार सवार था. वहीं, गनीमत रही कि कार में सवार एक महिला को मामूली चोटें आई हैं और अन्य दो व्यक्ति सुरक्षित (Road accident in mandi district) हैं. वहीं, सुंदरनगर पुलिस ने (Sundernagar Police) मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की (DSP Sundernagar) जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: CRIME IN HAMIRPUR: चंद रुपयों के लिए हमीरपुर में मजदूर ने साथी की पीठ में घोंपा चाकू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.