ETV Bharat / city

Bus for Shikari Devi: प्रसिद्ध शक्तिपीठ शिकारी देवी के लिए बस का ट्रायल सफल, जल्द मिलेगी सुविधा

author img

By

Published : Jun 4, 2022, 6:18 PM IST

विश्वविख्यात धार्मिक एवं पर्यटन स्थल शिकारी देवी का सफर अब और अधिक सुविधाजनक होने वाला है. शनिवार को पहली बार जिला के शक्तिपीठ शिकारी देवी के लिए बस का सफल ट्रायल हुआ है. इससे पूर्व शिकारी देवी के लिए बस का ट्रायल बीते वर्ष सितंबर माह में रखा गया था, लेकिन क्षेत्र में बर्फबारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

Bus for Shikari Devi
शिकारी देवी के लिए बस का ट्रायल सफल

सुंदरनगर: मंडी जिले की सराज की सबसे ऊंची चोटी और विश्वविख्यात धार्मिक एवं पर्यटन स्थल शिकारी देवी का सफर अब और अधिक सुविधाजनक होने वाला है. शनिवार को पहली बार जिला के शक्तिपीठ शिकारी देवी के लिए बस का सफल ट्रायल हुआ है. श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुविधा मुहैया करवाने के लिए निगम की बस का ट्रायल रायगढ़ से शिकारी देवी तक किया गया.

इस मौके पर एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इसके साथ भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुलजारी लाल व पितांबर ठाकुर, सराज मंडल महामंत्री टीकम ठाकुर व भीष्म ठाकुर, सीडी कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन कमल राणा,सराज मंडल भाजपा सोशल मीडिया संयोजक वेदी राम, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता दिवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे. इससे पूर्व शिकारी देवी के लिए बस का ट्रायल बीते वर्ष सितंबर माह में रखा गया था, लेकिन क्षेत्र में बर्फबारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

Bus for Shikari Devi
शिकारी देवी के लिए बस का ट्रायल सफल

जानकारी देते हुए सराज भाजपा सोशल मीडिया संयोजक वेदी राम ने कहा कि शिकारी माता मंदिर के लिए शनिवार को सफल हुए बस के ट्रायल से क्षेत्र और संपूर्ण जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है. बता दें कि समुद्र तल से लगभग 3 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई पर स्थित माता शिकारी देवी की चोटी पर प्रतिवर्ष बर्फबारी के बाद लाखों श्रद्धालुओं द्वारा शीश नवाया जाता है. इसके अलावा शिकारी देवी पर्यटकों के लिए भी एक आकर्षण का केंद्र है. वहीं, अब आने वाले समय में क्षेत्र को बस से जोड़ने की कवायद शुरू हो गई है जिससे लोगों को यहां पहुंचने के लिए भारी-भरकम किराए के भुगतान से निजात मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.