ETV Bharat / city

स्वर्ण जयंती ज्ञानोदय क्लस्टर श्रेष्ठ विद्यालय योजना के तहत बंग पौंटा स्कूल को मिलेंगे 15 लाख

author img

By

Published : Feb 6, 2021, 2:00 PM IST

पौंटा विद्यालय में नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों, खंड प्रारंभिक‌ शिक्षा अधिकारी, विद्यालय के स्टाफ और शिक्षाविदों की बैठक हुई. इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. इस मौके पर मुख्य शिक्षक चेत सिंह ठाकुर ने मौजूद सभी लोगों का आभार जताया.

Paonta School get15 lakhs under Swarna Jayanti Gyanodaya Shrestha Cluster Scheme
फोटो.

सरकाघाट/मंडी: गोपालपुर शिक्षा खंड के तहत बंग पौंटा विद्यालय को स्वर्ण जयंती ज्ञानोदय श्रेष्ठ क्लस्टर योजना के ‌लिए चयनित किया गया था. योजना के तहत इस विद्यालय को 15 लाख रुपए की राशि सरकार की ओर से प्रदान की जानी है. इसी को ध्यान में रखते हुए बंग पौंटा विद्यालय में नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों, खंड प्रारंभिक‌ शिक्षा अधिकारी, विद्यालय के स्टाफ और शिक्षाविदों की एक बैठक हुई.

विद्यालय के रिपेयर का होगा काम

इस दौरान निर्णय लिया गया कि राशि को विद्यालय के परिसर के विकास पर खर्च किए जाएंगे. भवन की छत की सिलिंग, रसोईघर और शौचालयों की मरम्मत, मैदान में स्टेडियम की सीढ़ियों पर खर्च करने, स्मार्ट क्लासरूम बनाने, खेलों के लिए सामान की आपूर्ति, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए जरूरी सामान की आपूर्ति के साथ ‌ही सेनिटाइजेशन के सामान को खरीदा जाएगा.

स्कूल विभाग को भेजेगा रिपोर्ट

बैठक में मौजूद लोगों ने स्कूल की प्रबंधन कमेटी को यह स्वीकृति दी है. अब विभाग को इस बारे में रिपोर्ट भेजी जाएगी. इस मौके पर मुख्य शिक्षक चेत सिंह ठाकुर ने मौजूद सभी लोगों का आभार जताया.

ये भी पढ़ें: ई-कैबिनेट वाला पहला राज्य बना हिमाचल, पहली ई-विधान प्रणाली की उपलब्धि भी देवभूमि के नाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.