ETV Bharat / city

सुंदरनगर: चिप व बैटरी के साथ सड़क पर पड़ा था गुब्बारा, पुलिस ने जब की जांच तो हुआ ये खुलासा

author img

By

Published : Jul 23, 2022, 10:27 PM IST

बीएसएल कॉलोनी में बस स्टैंड के निकट सड़क पर चिप व बैटरी लगा एक गुब्बारा मिला. जिसे देख लोग घबरा गए. इसी दौरान किसी ने बीएसएल थाना को इस बारे में सूचित (Balloon on the road with chip and battery in Sundernagar) कर दिया. मौके पर पुलिस पहुंची और गुब्बारे को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. जांच में क्या खुलासा हुआ ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर..

Balloon on the road with chip and battery in Sundernagar
चिप व बैटरी के साथ सड़क पर पड़ा था गुब्बारा

सुंदरनगर: शनिवार शाम बीएसएल कॉलोनी में बस स्टैंड के निकट सड़क पर चिप व बैटरी लगा एक गुब्बारा मिलने से लोगों में हड़ंकप मच गया. जब स्थानीय लोगों की इस पर नजर पड़ी तो वह आशंकित होकर बड़ी संख्या में वहां एकत्रित (Balloon on the road with chip and battery in Sundernagar) हो गए. लेकिन गुब्बारे के पास जाने की किसी की हिम्मत नहीं हुई. इसी दौरान किसी ने बीएसएल थाना को इस बारे में सूचित कर दिया.

मौके पर पहुंच कर पुलिस ने गुब्बारे को चिप व बैटरी के साथ कब्जे में ले लिया. इस दौरान थाने में की गई जांच में पाया गया कि यह गुब्बार सुंदरनगर स्थित मौसम विभाग के कार्यालय का था. जो मौसम का अनुमान लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. गैस से भरा गुब्बारा जिस रस्सी के साथ बांधा गया था वह टूटने के कारण वह उड़ कर बस स्टैंड तक पहुंच कर फूट गया. डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि मौसम विभाग के साथ बातचीत में यह साफ हो गया है कि गुब्बारा मौसम का अनुमान लगाने के लिए लगाया गया था. यह वहां से बस स्टैंड तक कैसे पहुंचा इसको लेकर जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Water Schemes in Shimla: शिमला शहर को राउंड द क्लॉक मिलेगा पानी, 492 करोड़ रुपये की परियोजना मंजूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.