ETV Bharat / city

नहीं थम रहा बशकोला-रानखड़ू सड़क विवाद, ग्रामीणों ने डीसी कुल्लू से लगाई ये गुहार

author img

By

Published : Jan 17, 2022, 8:22 PM IST

जिला कुल्लू की ग्राम पंचायत कटराई के बशकोला-रानखड़ू सड़क विवाद उलझता नजर (Bashkola Rankhadu road issue) आ रहा है. हालांकि एसडीएम कुल्लू के द्वारा पुराने सर्वे के आधार पर ही सड़क निकालने के निर्देश जारी किए गए हैं लेकिन बशकोला के ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं.

BASHKOLA RANKHADU ROAD ISSUE
बशकोला रानखड़ू सड़क विवाद

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में बशकोला के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी कुल्लू से मिला और उन्होंने बशकोला-रानखड़ू सड़क निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि पुराने सर्वे के आधार पर बन रही सड़क के कारण बशकोला गांव का एकमात्र मैदान खराब हो रहा है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

वहीं, ग्रामीणों ने यह आरोप भी (Bashkola Rankhadu road issue) लगाया कि लोक निर्माण विभाग के द्वारा मैदान के पास लगाए गए डंगे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. ऐसे में जल्द से जल्द निर्माण कार्य पर रोक लगाई जाए. पंचायत की प्रधान गीता देवी ने बताया कि इससे पहले भी प्रशासन से इस बात को लेकर मुलाकात की थी कि मैदान के साथ लगते नाले से होकर सड़क को ले जाया जाए ताकि बशकोला का मैदान बच सके.

बशकोला रानखड़ू सड़क विवाद

गीता देवी का कहना है कि हालांकि प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया था कि मैदान से छेड़छाड़ नहीं की जाएगी, लेकिन बावजूद उसके अब मैदान से ही सड़क निकाली जा रही है. ऐसे में वह एक बार फिर प्रशासन से मांग रखते हैं (Bashkola Rankhadu road issue) कि मैदान के साथ छेड़छाड़ न की जाए और उसके साथ लगते रास्ते से सड़क को निकाला जाए.



बशकोला गांव के ग्रामीण प्रीतम सिंह का कहना है कि वह बचपन से इसी मैदान (sports Ground in Bashkola village) में खेलते आए हैं और युवाओं को शारीरिक रूप से फिट रखने के लिए इस खेल मैदान का निर्माण किया गया था, लेकिन आज राजनीतिक दबाव के चलते इस मैदान को खराब किया जा रहा है जो की सही नहीं है. ऐसे में प्रशासन के अधिकारी भी इस मामले में तुरंत कार्रवाई करें और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं कि वह मैदान के साथ लगने वाले रास्ते से ही सड़क को निकालें. ताकि गांव में बना एकमात्र मैदान खराब होने से बच सके.

वहीं, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने भी ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वह इस मामले में बशकोला व रानखड़ू गांव के लोगों के साथ बैठक करेंगे और बैठक में दोनों गांव की सहमति से यह मामला सुलझा लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : सड़क निर्माण कार्य शुरू न होने से नाराज ग्रामीणों ने डीसी ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन, दी ये चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.