ETV Bharat / city

अटल-टनल रोहतांग खुलते ही सिस्सू पहुंचे पर्यटक, बीते दिन 900 वाहन लाहौल पहुंचे

author img

By

Published : Feb 1, 2021, 10:58 AM IST

रोहतांग अटल-टनल एक बार फिर से पर्यटकों के लिए बहाल हो गई है. बीते दिन भी 900 से अधिक वाहन टनल होते हुए लाहौल पहुंचे और उन्होंने बर्फ के बीच मस्ती भी की. वहीं, पर्यटकों को कुल्लू प्रशासन से अटल टनल की ओर जाने की अनुमति मिलते ही नॉर्थ पोर्टल से लेकर सिस्सू तक जगह-जगह पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली.

Tourists reach Sissu after Atal-Tunnel Rohtang opens
सिस्सू पहुंचे पर्यटक

कुल्लूः अटल-टनल रोहतांग एक बार फिर से पर्यटकों के लिए बहाल हो गई है. पर्यटक वाहनों में टनल से होते हुए सिस्सू पहुंच रहे हैं. बीते दिन भी 900 से अधिक वाहन टनल होते हुए लाहौल पहुंचे और उन्होंने बर्फ के बीच मस्ती भी की. वहीं,कुल्लू प्रशासन से अटल टनल की ओर जाने की अनुमति मिलते ही नॉर्थ पोर्टल से लेकर सिस्सू तक जगह-जगह पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली.

इसके बाद पुलिस जवानों को भी यातायात सुचारु रखने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. रविवार शाम चार बजे के बाद पर्यटकों को वापस मनाली की ओर भेजा गया.

सिस्सू और नॉर्थ पोर्टल पर पर्यटक की दस्तक

गौरतलब है कि कुल्लू प्रशासन ने पर्यटकों को अटल टनल की ओर जाने की अनुमति दी है. ऐसे में अब पर्यटक 25 दिनों के लंबे अंतराल के बाद शीत मरुस्थल की चंद्रा घाटी के मशहूर पर्यटन स्थल सिस्सू और नॉर्थ पोर्टल पर दस्तक दे रहे हैं. मनाली आने वाला हर पर्यटक टनल के दीदार को प्राथमिकता दे रहा है. कुछ पर्यटक अटल टनल को देखने के बाद मनाली लौटे.

पर्यटकों को अटल टनल जाने की अनुमति

डीएसपी मनाली संजीव कुमार ने कहा कि सभी पर्यटक वाहनों को अब अटल टनल की ओर जाने की अनुमति दे दी गई है. उन्होंने कहा कि टनल के भीतर वाहनों को खड़ा करना मना है और निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बजट 2021 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी देश का बजट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.