ETV Bharat / city

Snowfall In Kullu: बर्फबारी से बंजार घाटी के पर्यटन को लगे पंख, कारोबारियों के खिले चेहरे, डीसी ने जारी की ये चेतावनी

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 3:01 PM IST

कुल्लू में हो रही बर्फबारी से बंजार घाटी का पर्यटन कारोबार (Snowfall In Himachal) भी खिल गया है. पर्यटन नगरी मनाली के बाद अगर पर्यटक भारी संख्या में पहुंच रहे हैं तो वह बंजार घाटी ही है. डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग का कहना है कि मौसम विभाग से मिली (weather update himachal pradesh) चेतावनी के अनुसार बुधवार को भी घाटी में मौसम खराब बताया गया है. ऐसे में सभी होटल कारोबारी पर्यटकों को भी मौसम की स्थिति से अवगत करवाएं और खराब मौसम के बीच उन्हें यात्रा न करने की सलाह दें. अगर कोई पर्यटक आपात स्थिति में फंस जाता है तो वह स्थानीय प्रशासन के साथ जरूर संपर्क करें.

Snowfall in banjar
फोटो.

कुल्लू: जिला कुल्लू में हो रही बर्फबारी से बंजार घाटी का पर्यटन कारोबार (Snowfall In Himachal) भी खिल गया है. पर्यटन नगरी मनाली के बाद अगर पर्यटक भारी संख्या में पहुंच रहे हैं तो वह बंजार घाटी ही है. बंजार घाटी के जीभी व तीर्थन में रोजाना सैकड़ों वाहन दस्तक दे रहे हैं जिससे बंजार घाटी के पर्यटन कारोबार को भी एक नया मुकाम मिला है. मंगलवार को बंजार उपमंडल के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर भी दिनभर बर्फबारी का दौर जारी रहा.

ऐसे में कुछ जगह पर पर्यटक बर्फ (Snowfall In kullu) से खेलते हुए नजर आए तो कुछ कड़ाके की ठंड के बीच होटलों में ही दुबके रहे. बंजार घाटी के पर्यटन कारोबारी ललित कुमार व परसराम भारती का कहना है कि दिसंबर माह से बंजार घाटी के विभिन्न इलाकों में पर्यटक दस्तक दे रहे हैं तो वहीं, छोटे गेस्ट हाउस व होमस्टे भी अब पर्यटकों से गुलजार हो रहे हैं. ऐसे में ताजा हिमपात यहां के पर्यटन कारोबार में तेजी ला रहा है. बंजार में भी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए होटल कारोबारियों (Snowfall in Banjar) के द्वारा कई पैकेज दिए जा रहे हैं तो वहीं, तीर्थन घाटी में भी बीते दिनों बॉलीवुड कलाकारों ने डेरा डाला हुआ था. जिसमें राजकुमार राव व अन्य अभिनेता भी शामिल रहे.

वहीं, बंजार घाटी घूमने आए बिहार व दिल्ली के पर्यटकों का कहना है कि वे इससे पहले किन्नौर घाटी घूमने गए थे और उसके बाद वे बंजार घाटी में ठहरे हुए हैं. हालांकि वे यहां पर एक-दो दिन के लिए ही आए थे, लेकिन यहां का मनोरम दृश्य देखकर अब उनका वापस जाने का मन नहीं कर रहा है. वहीं, ताजा हिमपात होता उन्होंने अपने जीवन में पहली बार देखा है और इस बर्फबारी को वे अपने कैमरे में भी कैद कर रहे हैं.

वीडियो.

डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग का कहना है कि मौसम विभाग से मिली (weather update himachal pradesh) चेतावनी के अनुसार बुधवार को भी घाटी में मौसम खराब बताया गया है. ऐसे में सभी होटल कारोबारी पर्यटकों को भी मौसम की स्थिति से अवगत करवाएं और खराब मौसम (fresh snowfall in hp) के बीच उन्हें यात्रा न करने की सलाह दें. अगर कोई पर्यटक आपात स्थिति में फंस जाता है तो वह स्थानीय प्रशासन के साथ जरूर संपर्क करें.

ये भी पढ़ें- Snowfall In Himachal: जलोड़ी दर्रे-सोलंगनाला में बर्फबारी, सड़कों पर बिछी बर्फ की चादर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.