ETV Bharat / city

विज्ञान संकाय के टॉपर क्षितिज बनाना चाहते हैं न्यूरो साइंटिस्ट, पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jun 18, 2022, 9:01 PM IST

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
हिमाचल की बड़ी खबरें

विज्ञान संकाय में हमीरपुर जिले के गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपालनगर के छात्र क्षितिज ने प्रदेश भर में टॉप किया है. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में भी जिला कुल्लू कांग्रेस कमेटी के (Agnipath Scheme Protest) द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया और डीसी कार्यालय के बाहर नारेबाजी भी की गई. पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें...

Toppers of Hamirpur: विज्ञान संकाय के टॉपर क्षितिज बनाना चाहते हैं न्यूरो साइंटिस्ट, जाने हमीरपुर जिले के टॉपरों के क्या हैं सपने

विज्ञान संकाय में हमीरपुर जिले के गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपालनगर के छात्र क्षितिज ने प्रदेश भर में टॉप किया है. इस स्कूल की अन्य चार छात्राओं ने भी विज्ञान संकाय में ही टॉप टेन में जगह बनाई है. हमीरपुर जिले के 14 टाॅपर (Toppers of Hamirpur District) में से दो विद्यार्थी सरकारी स्कूलों के हैं.

Kullu Congress Protest: अग्निपथ से देश की सेना होगी कमजोर, दुश्मनों को मिलेगा फायदा: सेवानिवृत ब्रिगेडियर टीएस ठाकुर

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में भी जिला कुल्लू कांग्रेस कमेटी के (Agnipath Scheme Protest) द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया और डीसी कार्यालय के बाहर नारेबाजी भी की गई. इस प्रदर्शन में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक्स सर्विसमैन लीग के चेयरमैन सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर टी सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे.

CM Jairam Thakur: अग्निवीरों को सेवानिवृत्ति के बाद नौकरियों में मिलेगा आरक्षण, जल्द बनेगी योजना

कुल्लू पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जितना काम केंद्र की मोदी सरकार ने देश के युवाओं के लिए किया है उतना आज तक कोई भी सरकार नहीं कर पाई है. उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार भी इस बारे में विचार कर (CM Jairam Thakur on Agnipath Bharti Yojana) रही है कि अग्निवीरों को सेवानिवृत्ति के बाद किस तरह से नौकरियों में आरक्षण प्रदान किया जाए और इस बारे भी एक अच्छी योजना जल्द तैयार की जाएगी.

HP Board Result Class 12th: बिलासपुर की वाणी गौतम बनी स्टेट टॉपर, मिनर्वा स्कूल घुमारवीं के 3 बच्चे भी टॉप 10 में

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने 12वीं कक्षा का (HP Board Result Class 12th ) परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. परिणाम 93.90 प्रतिशत रहा है. घुमारवीं की वाणी गौतम इस बार 12वीं की स्टेट टॉपर हैं. वाणी ने कुल 494 अंक (98.8%) हासिल किए हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित जमा दो के परीक्षा परिणाम में मिनर्वा स्कूल घुमारवीं के बच्चों ने धाक जमाई है. स्कूल में तीन छात्रों ने टॉप टेन सूची में नाम दर्ज करवाया है.

12वीं की बोर्ड परीक्षा: कुनिहार की बेटी शगुन सिंह ने कॉमर्स स्ट्रीम में प्रदेश भर में झटका तीसरा स्थान, IAS अधिकारी बनने का है सपना

सोलन के अर्की उपमंडल के बीएल सेंट्रल स्कूल कुनिहार की छात्रा शगुन सिंह ने कॉमर्स स्ट्रीम में हिमाचल प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है. 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 484 अंक लेकर टॉप 3 में रहने पर शनिवार को स्कूल में उनका स्वागत किया गया. शगुन की सफलता से स्कूल, उनके परिजनों में खुशी की लहर है. स्कूल प्रिंसिपल पुरुषोत्तम गुलेरिया ने कहा कि शगुन एक बहुत ही मेहनती छात्रा हैं. उसकी लगन और अध्यापकों की मेहनत और अभिभावकों के आशीर्वाद से यह संभव हो पाया है.

Protest in Dharamshala: अग्निपथ योजना के विरोध में Congress और Aam Aadmi Party का प्रदर्शन

कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर (Congress and Aam Aadmi Party protest against Agnipath) नारेबाजी की वहीं, दूसरी ओर धर्मशाला में ही आम आदमी पार्टी के नेताओं ने अग्निपथ योजना को लेकर कचहरी चौक में मोदी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.

Agnipath Scheme Protest: आंदोलनकारी युवाओं पर झूठे मुकदमे दर्ज हुए, तो निशुल्क कानूनी सेवाएं देगी कांग्रेस: एडवोकेट आईएन मेहता

जिला मुख्यालय नाहन में शनिवार को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस लीगल सेल के राज्य संयोजक एडवोकेट आईएन मेहता (Advocate IN Mehta) ने कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता में जहां केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा, तो वहीं अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध जताते हुए आंदोलनकारी युवाओं को निशुल्क कानूनी सेवाएं उपलब्ध करवाने की भी बात कही.

Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ योजना के विरोध में AAP भी मैदान में, कही ये बात

सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme Protest) को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरु हो गया है. अधिकांश विपक्षी दल इसके खिलाफ मैदान में डटे हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी अब युवाओं के समर्थन में आई है और हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में उन्होंने बारिश के बीच धरना प्रदर्शन किया.

कंडाघाट में अस्पताल के भवन निर्माण में देरी कर रही सरकार, युवा कांग्रेस ने किया सद्बुद्धि हवन

सोलन जिले के कंडाघाट में बन रहे अस्पताल के भवन निर्माण (Construction of hospital building in Kandaghat) को जानबूझ कर रोका गया है. ये आरोप सोलन युवा कांग्रेस ने प्रदेश की जयराम सरकार पर लगाए हैं. युवा कांग्रेस का कहना है कि कंडाघाट में कांग्रेस कार्यकाल के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह ने नए अस्पताल भवन के लिए घोषणा कर इसके लिए बजट भी जारी किया था, जिसका काम शुरू भी हो गया था लेकिन अब सरकार राजनीतिक द्वेष के चलते इस कार्य को रोक रही है.

MANDI: धनोटू चौक के समीप अनियंत्रित ट्रक ने कार को मारी टक्कर

हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार ऐसे मामलों में इजाफा हो रहा है. अब ताजा मामला सुंदरनगर के पुलिस थाना धनोटू के तहत नेशनल हाईवे 21 पर पेश आया है. जहां धनोटू चौक के समीप एक अनियंत्रित ट्रक नें सड़क किनारे खड़ी एक पंजाब नंबर की कार को टक्कर मार दी (Truck hit a car near Dhanotu Chowk) और उसके बाद ट्रक सड़क पर ही पलट गया. पढ़ें पूरी खबर...

ये भी पढ़ें: Sirmaur Police ने निभाया फर्ज: 3 सालों बाद परिवार से मिला लापता बेटा, मिलने की छोड़ चुके थे आस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.