ETV Bharat / city

Toppers of Hamirpur: विज्ञान संकाय के टाॅपर क्षितिज बनाना चाहते हैं न्यूरो साइंटिस्ट, जाने हमीरपुर जिले के टॉपरों के क्या हैं सपने

author img

By

Published : Jun 18, 2022, 8:12 PM IST

विज्ञान संकाय में हमीरपुर जिले के गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपालनगर के छात्र क्षितिज ने प्रदेश भर में टॉप किया है. इस स्कूल की अन्य चार छात्राओं ने भी विज्ञान संकाय में ही टॉप टेन में जगह बनाई है. हमीरपुर जिले के 14 टाॅपर (Toppers of Hamirpur District) में से दो विद्यार्थी सरकारी स्कूलों के हैं.

Toppers of Hamirpur
हमीरपुर जिले के टॉपर

हमीरपुर: हमीरपुर जिले के विद्यार्थियों का बारहवीं कक्षा के बोर्ड परिणामों में दबदबा देखने को मिला है. जिले के बच्चों ने विभिन्न संकायों में टॉप टेन में जगह बनाई है. विज्ञान संकाय में हमीरपुर जिले के गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपालनगर के छात्र क्षितिज ने प्रदेश भर में टॉप (Toppers of Hamirpur District) किया है. इस स्कूल की अन्य चार छात्राओं ने भी विज्ञान संकाय में ही टॉप टेन में जगह बनाई है. हमीरपुर जिले के 14 टाॅपर में से दो विद्यार्थी सरकारी स्कूलों के हैं. कुल मिलाकर जिले में प्राइवेट स्कूलों का मेरिट में दबदबा है.

न्यूरो साइंटिस्ट बनना चाहते हैं क्षितिज: क्षितिज ने 500 में 493 अंक हासिल किए हैं. क्षितिज न्यूरो साइंटिस्ट बनना चाहते हैं. क्षितिज के पिता गगन कुमार और माता जगीता देवी दोनों सरकारी शिक्षक हैं. क्षितिज का कहना है कि उन्होंने कभी पढ़ाई का टाइम टेबल नहीं बनाया. माता-पिता शिक्षक हैं और घर में स्कूल जैसा माहौल है. कभी भी माता-पिता ने उन पर पढ़ाई का प्रेशर नहीं बनाया है. आपको बता दें कि क्षितिज दसवीं कक्षा में प्रदेशभर में सेंकेड टाॅपर रह चुके हैं.

नौवें स्थान पर रहीं कीर्ति बनना चाहती है डॉक्टर: गुरुकुल स्कूल की छात्रा कीर्ति बोर्ड मेरिट में विज्ञान संकाय में नौवें स्थान पर रही हैं. कीर्ति वैसे तो चंबा की रहने वाली हैं लेकिन उनके पिता सुरेंद्र कुमार हमीरपुर में सेटलमेंट ऑफिसर हैं और माता सोनिया गृहिणी हैं. उन्होंने बताया कि पढ़ाई के लिए टाइम टेबल बेहद जरूरी है. वह चार से पांच घंटे पढ़ाई करती थीं और वह डॉक्टर बनाना चाहती हैं.

हमीरपुर जिले के टॉपर

10वां रैंक प्राप्त करने वाली अंशिका का सपना भी डॉक्टर बनना: 10वां रैंक हासिल करने वाली अशिंका का कहना है कि वह डॉक्टर बनाना चाहती है. उन्होंने बताया कि टाइम टेबल तय करने के साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया था कि किस दिन किस टाॅपिक पर फोकस करना है. उन्होंने बताया कि उनके पिता सुनील कुमार सरकारी स्कूल के प्रधानचार्य है और माता सीमा शर्मा गृहिणी हैं.

दिव्यांशी रही पांचवें रैंक पर, शिक्षक बनना है सपना: विज्ञान संकाय में पांचवा रैंक हासिल करने वाली दिव्यांशी का कहना है कि आगे चलकर वह शिक्षक बनाना चाहती है. उन्होंने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अभिभावकों को दिया है. दिव्यांशी का कहना है कि पढ़ाई को बोझ समझने की बजाय इन्जाॅय करना चाहिए. दिव्यांशी के पिता संदीप शर्मा सीए और माता रेनू शर्मा सरकारी स्कूल में टीचर हैं.

कृतिका का सपना डॉक्टर बनना, मेरिट में पांचवा स्थान किया हासिल: गुरुकुल स्कूल की छात्रा कृतिका ने विज्ञान संकाय की मेरिट में पांचवा स्थान हासिल किया है. कृतिका के पिता रविंदर पुरी, गुरूकल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य हैं और माता सुषमा कुमारी भी स्कूल टीचर हैं. कृतिका डॉक्टर बनाना चाहती हैं. कृतिका की बड़ी बहन टांडा मेडिकल काॅलेज एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: HP Board Result Class 12th: बिलासपुर की वाणी गौतम बनी स्टेट टॉपर, मिनर्वा स्कूल घुमारवीं के 3 बच्चे भी टॉप 10 में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.