ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

author img

By

Published : Jan 19, 2022, 11:01 AM IST

सुंदरनगर उपमंडल के तहत सलापड़ क्षेत्र में संदिग्ध हालत में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं. जिला कांगड़ा में भूकंप के झटके महूसस (Earthquake in kangra) किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई है. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

जहरीली शराब ने ली जान! सुंदरनगर में तीन लोगों की मौत, 4 बीमार

सुंदरनगर उपमंडल के तहत सलापड़ क्षेत्र में संदिग्ध हालत में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं. बीमारों का सिविल अस्पताल सुंदरनगर और मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उपचार चल रहा है.

कांगड़ा में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.7

जिला कांगड़ा में भूकंप के झटके महूसस (Earthquake in kangra) किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई है. हिमाचल में इस साल जनवरी माह में करीब पांच बार भूकंप के झटके आ चुके हैं. इससे पहले जिला चंबा में 17 जनवरी 2022 को भूकंप के झटके महसूस किए गए थए. तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 रही थी.

विधायक प्राथमिकता बैठक: हिमाचल में विपक्षी विधायकों के साथ नहीं होता किसी भी तरह का भेदभाव- सीएम जयराम

सीएम जयराम ठाकुर ने राजधानी शिमला में आयोजित विधायक प्राथमिकता बैठक (Himachal MLA Priority Meeting) में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों के साथ कोई भेदभाव नहीं करती है.सभी को क्षेत्र में विकास के लिए बराबर राशि मुहैया कराई जाती है. उन्होंने कहा कि विधायक अपने क्षेत्र में प्राथमिकताएं क्या हैं, इसपर प्रोफार्मा भरकर देते हैं. सभी बातें जो कही जाती हैं उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान होता है.

Kuldeep Singh Rathore on Jairam government: सीमेंट कंपनियों के साथ जयराम सरकार की सांठगांठ, लोगों को लूटने की दी है छूट: राठौर

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में बढ़ते सीमेंट के दामों पर प्रदेश भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि अपनी (Kuldeep Singh Rathore on Jairam government) सांठगांठ के चलते सरकार जानबूझकर कर लोगों को महंगा सीमेंट खरीदने को मजबूर कर रही है. कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में पड़ोसी राज्यों की तुलना में 50 से 60 रुपये प्रति बैग लोगों (cement price in himachal) से वसूले जा रहे हैं.

Kiratpur-Manali-Leh Four Lane : चीन की हर चाल को मात देगा किरतपुर-मनाली-लेह फोरलेन प्रोजेक्ट, आपका वक्त और पैसा भी बचेगा

हिमाचल में कई सड़क परियोजनाओं का काम हो रहा है. इनमें से किरतपुर-मनाली-लेह फोरलेन प्रोजेक्ट (Kiratpur-Manali-Leh four lane project) सबसे अहम है. अपने सामरिक महत्व के चलते इस योजना में प्रधानमंत्री की दिलचस्पी भी है. इसके अलावा देश और हिमाचल के लिहाज से इस प्रोजेक्ट के फायदे (Benifits of Kiratpur Manali Leh four lane project) भी इसे खास बनाते हैं.

सिरमौर में नाबालिग लड़की ने नवजात बच्चे को दिया जन्म, दुष्कर्म के मामले में आरोपी गिरफ्तार

सिरमौर जिले में एक निर्धन परिवार से ताल्लुक रखने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने एक नवजात बच्चे को जन्म दिया है. सूत्रों का यह भी कहना है कि नवजात व आरोपी की डीएनए सैंपलिंग भी करवाई जा सकती है, ताकि नवजात के जैविक पिता को लेकर वैज्ञानिक तस्दीक की जा सके. उधर, जिले के एसपी ओमपति जमवाल ने मामले की पुष्टि की है.

पालमपुर को बनाया जाए अलग जिला: विधायक आशीष बुटेल

विधायक प्रथमिकता की बैठक में पालमपुर के कांग्रेस विधायक आशीष बुटेल (MLA Ashish Butail) ने पालमपुर अलग जिला बना कर पालमपुर को मुख्यालय बनाने की मांग बैठक में रखी है. विधायक आशीष बुटेल ने कहा कि इसके अलावा पालमपुर में खण्ड विकास अधिकारी का कार्यालय खोला जा सकता है. यह मांग चार सालों से की जा रही है. पालमपुर के लोग तीन अलग अलग बीडीओ के दफ्तर में जाते हैं.

हिमाचल हाईकोर्ट का आदेश, साहसिक खेलों के दौरान किए जाए उचित सुरक्षा प्रबंध

हिमाचल उच्च न्यायालय के न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान व न्यायाधीश सत्येन वैद्य की खंडपीठ ने हवाई खेल, रिवर राफ्टिंग और जानवरों की सवारी से जुड़े मुद्दे पर राज्य सरकार को जरूरी निर्देश जारी किए हैं. खंडपीठ का कहना है कि साहसिक खेलों (adventure sports in himachal) के दौरान सुरक्षा के उचित प्रबंध किए जाने चाहिए. साथ ही, एयरो स्पोर्ट ऑपरेशंस सूर्यास्त से एक घंटे पहले या शाम 6 बजे से पूर्व समाप्त कर लिया जाए.

शिमला पुलिस की मेहनत लाई रंग! 25 साल से फरार चल रहे दो आरोपियों को यूपी में दबोचा

मारपीट और दंगा कर माहौल बिगाड़ने, सेंधमारी जैसे कई मामलों में पिछले कई सालों से लापता चल रहे दो आरोपियों को शिमला पुलिस ने (Shimla Police arrested two accused) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक शिमला डॉ. मोनिका भुटूंगरू ने मामले की पुष्टि की है और बताया कि पीओ सेल ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. यह करीब 25 साल पुराना (old crime case in shimla) मामला है.

SP KANGRA SONG: पहाड़ी बोली में गाना गाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे एसपी कांगड़ा

एसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा ने होम आइसोलेशन में रहते हुए भी लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने की सलाह दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पहाड़ी बोली में गाना (SP KANGRA SONG) गाकर शेयर किया है. गाने के माध्यम से उन्होंने सभी लोगों से मास्क पहनने और गर्म पानी पीने का (SP Kangra appeal follow Corona rules) आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में राजपूत तय करते हैं सत्ता की चाल, अबकी बार जातिगत समीकरण किसका बिगाड़ेगा हाल ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.