ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

author img

By

Published : Dec 26, 2021, 7:06 PM IST

मंडी शहर के पड्डल में 27 दिसंबर को होने वाले सरकार के भव्य समारोह की तैयारियां लगभग अपने अंतिम रूप में हैं. रविवार को (CM Jairam Thakur in Mandi) हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने पड्डल पहुंच कर पूरी तैयारियों का जायजा व्यक्तिगत रूप से लिया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया (Jairam Comment on Congress party) देते हुए कहा कि कांग्रेस सुर्खियों में रहने के लिए अनाप-शनाप बयानबाजी कर रही है. पढ़ें, शाम 7 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

top ten news himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

Himachal Won Vijay Hazare Trophy: हिमाचल में अपने नाम की विजय हजारे ट्रॉफी, अनुराग ठाकुर ने दी बधाई

हिमाचल प्रदेश ने विजय हजारे ट्रॉफी-2021 को अपने नाम कर लिया है. रविवार को खेले गए फाइनल मैच में (Vijay Hazare Trophy 2021) 5 बार की चैंपियन रही तमिलनाडु टीम को हिमाचल की टीम ने वीजेडी मेथड के तहत 11 रनों से हराकर पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी अपने नाम (Himachal Won Vijay Hazare Trophy) की. वहीं, दिनेश कार्तिक का शतक भी तमिलनाडु की टीम को मैच नहीं जीता पाया.

OMICRON CASE REPORTED IN HIMACHAL: ओमीक्रोन के पहले मामले की पुष्टि पर बोले सीएम जयराम, चिंता करने की नहीं जरूरत

प्रदेश में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के पहले मामले की पुष्टि होने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur on Omicron) ने कहा कि मामले को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. संक्रमित महिला अब पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं और सतर्कता बरतने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमित महिला के कांटेक्ट में आए हुए सभी लोग स्वस्थ हैं.

हिमाचल में 13 रोपवे की घोषणा चुनावी शगूफा, भाजपा पहले 69 एनएच की घोषणा करे पूरी: कुलदीप राठौर

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने जयराम सरकार पर खूब जुबानी हमला बोला. वहीं, राठौर ने केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री द्वारा 5644 करोड़ के 13 रोपवे स्वीकृति करने की जानकारी (13 World Class Ropeways In Himachal) देने को एक चुनावी शगूफा करार दिया. इसके अलावा 27 दिसंबर को मंडी में होने जा रही पीएम नरेंद्र मोदी की रैली (PM Modi rally in Mandi) पर सवाल उठाते हुए कहा कि (Himachal Congress targets BJP) एक ओर ओमिक्रोन का खतरा बढ़ रहा है और दूसरी ओर हिमाचल सरकार इसे गंभीरता से लेने के बजाए रैली कर रही है.

सीएम जयराम का कांग्रेस पर पलटवार, पार्टी नेताओं को दी ये नसीहत

मंडी शहर के पड्डल में 27 दिसंबर को होने वाले सरकार के भव्य समारोह की तैयारियां लगभग अपने अंतिम रूप में हैं. रविवार को (CM Jairam Thakur in Mandi) हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने पड्डल पहुंच कर पूरी तैयारियों का जायजा व्यक्तिगत रूप से लिया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया (Jairam Comment on Congress party) देते हुए कहा कि कांग्रेस सुर्खियों में रहने के लिए अनाप-शनाप बयानबाजी कर रही है.

खेल मंत्री और हिमाचल ओलंपिक संघ की बैठक में खेल नीति को लेकर की गई विस्तृत चर्चा

जिला मुख्यालय के जिला परिषद सभागार में रविवार को ओलंपिक संघ और प्रदेश के खेल मंत्री राकेश पठानिया के बीच अहम बैठक का आयोजन (Himachal Pradesh Olympic Association) किया गया. हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एवं कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ओलंपिक संघ की अगुवाई करते हुए खेल मंत्री के साथ हिमाचल प्रदेश की खेल नीति को लेकर (sports policy 2020 in himachal) विस्तृत चर्चा की.

मंडी में प्रधानमंत्री की रैली में एचआरटीसी बसें भेजने का विरोध, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने उठाए सवाल

मंडी में जयराम सरकार चार साल के कार्यकाल का जश्न मनाने (Four years of Jairam government) जा रही है. 27 दिसंबर को कार्यक्रम होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में लोग जा सकें इसके लिए सरकार ने एचआरटीसी की बसें लगाई हैं. जिसका विरोध किया जा रहा है. अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की पूर्व राज्य अध्यक्ष संतोष कपूर ने मंडी में प्रधानमंत्री के (PM program in Mandi) कार्यक्रम में एचआरटीसी बसें भेजने का विरोध जताया है और कहा कि सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया जा रहा है.

Civil Hospital Paonta Sahib: डॉक्टरों के पद न भरे जाने से कांग्रेस खफा

पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट (Radiologist post vacant Paonta hospital) और डॉक्टरों के कई महत्वपूर्ण पद काफी समय से खाली (Paonta Civil Hospital Vacant post) पड़े हैं. जिसका बार बार कांग्रेस व सामाजिक संस्थाओं द्वारा विरोध किया जा रहा है. वहीं, रविवार को भी कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर धरना दिया और प्रदेश सरकार व स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी (congress demonstration at Paonta Sahib) भी की.

हिमाचल में ओमीक्रोन का पहला मामला आया सामने, मंडी की महिला निकली पॉजिटिव

पीएम मोदी के दौरे से पहले (pm modi himachal tour) हिमाचल में कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमण का पहला मामला जिला मंडी (omicron case reported in mandi) से सामने आया है. हाल में कनाडा से लौटी महिला के नमूने की जांच में उसके ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जानकारी के अनुसार हिमाचल स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए 10 सैंपल दिल्ली भेजे थे, जिसमें एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ऊना नगर परिषद के पार्किंग स्थल पर बनेगा बहुउद्देशीय भवन, सतपाल सिंह सत्ती ने किया निरीक्षण

जिला मुख्यालय के एमसी पार्क के सामने नगर परिषद की पार्किंग स्थल पर बहुउद्देशीय भवन बनाने को लेकर कवायद तेज कर (Multipurpose building built in Una) दी गई है. रविवार को वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदों और अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ 11 कनाल भूमि के एक टुकड़े का निरीक्षण किया. नगर परिषद के द्वारा बनाए जाने वाले इस बहुउद्देशीय भवन में सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ पत्रकारों को भी कार्यालयों के लिए मुकम्मल जगह उपलब्ध करवाने का प्लान तैयार किया जा (Satpal Singh Satti on multipurpose building) रहा है.

किन्नौर के कश्मीर गांव में शरारती तत्वों ने निजी गाड़ी में लगाई आग, तलाश में जुटी पुलिस

किन्नौर जिले की कोठी पंचायत के अंतर्गत कश्मीर गांव में शरारती तत्वों ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में आग लगा दी. इससे वाहन मालिक को (Fire in private vehicle) लाखों रुपए का नुकसान हो गया है. आग लगाने वालों का अभी तक कोई सुराग नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: सुंदरनगर की नेहा ने बढ़ाया प्रदेश का मान, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.