लाहौल की पहाड़ियों में बर्फबारी का दौर जारी, Snowfall देखने के लिए मनाली पहुंचे सैलानी

author img

By

Published : Sep 22, 2022, 4:58 PM IST

Tourist reached manali after snowfall

हिमाचल प्रदेश के लाहौल में बुधवार से बर्फबारी का दौर जारी (Snowfall Started in Lahaul) है. जिससे जिले में ठंड बढ़ गई है. वहीं, जिले के पर्यटन स्थलों में पर्यटकों का दौर भी जारी हो गया (Tourist reached manali after snowfall) है.

कुल्लू: जहां एक तरफ जिला कुल्लू में बीते दिन बुधवार से बारिश का दौर जारी (Rain in Kullu) है वहीं, दूसरी तरफ जिला लाहौल-स्पीति की चोटियों पर बर्फबारी का दौर जारी हो गया (Snowfall Started in Lahaul) है. बीती रात को भी रोहतांग, बारालाचा, तंगलंगला दर्रा सहित ऊंची पहाड़ियां बर्फबारी होने से सफेद हो गई हैं. साथ ही मनाली-लेह मार्ग के साथ ग्रांफू-काजा सड़क पर वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई है. उदयपुर-पांगी-किलाड़ मार्ग भी भूस्खलन से अवरुद्ध है.

बर्फबारी से जिले में बढ़ी ठंडक: ताजा बर्फबारी से पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान में गिरावट आ गई है और जिले में ठंडक बढ़ गई है. ऐसे में पर्यटक पर्यटन नगरी मनाली के पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं. पर्यटन कारोबारियों की मानें तो दशहरा व दिवाली को लेकर एडवांस बुकिंग चल रही (Tourist reached manali after snowfall) है. लंबे अरसे से मंदी की मार झेल रहे कारोबारी सीजन नजदीक आते ही खुश हैं. होटलों में पर्यटकों की दस्तक से रौनक लौट आई है.

Tourist reached manali after snowfal
बर्फबारी देखने के लिए मनाली पहुंचे सैलानी.

दर्रों पर बर्फबारी का क्रम जारी: बर्फबारी के कारण मनाली लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. वहीं, प्रशासन ने पर्यटकों को पहले ही सुरक्षित स्‍थानों पर रोक लिया था. लाहौल घाटी के बारालाचा दर्रे में बर्फबारी का क्रम जारी है, जिससे मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज भी यातायात बंद (Manali Leh road closed due to snowfall) है. इसके अलावा शिंकुला दर्रा फोर व्हील ड्राइव वाहनों के लिए फिलहाल बहाल है, लेकिन वीरवार को भी दर्रे पर बर्फबारी का क्रम जारी है.

आवाजाही के लिए कई सड़कें बंद: इसके अलावा जांस्कर घाटी से लोगों का मनाली-कुल्लू आना लगा हुआ है. ग्राम्फु समदो से कोकसर लोसर काजा राजमार्ग पर हल्के वाहनों की आवाजाही सुचारू है, लेकिन बड़े वाहनों के लिए यह मार्ग अभी बंद है. इस मार्ग पर जगह-जगह पत्थर गिर रहे हैं. जिससे जोखिम बना हुआ है. पांगी किलाड़ राजमार्ग रोहली में जंगल कैंप के पास भूस्खलन से बंद है. यह मार्ग कल से बंद चल रहा है और बीआरओ सड़कों की बहाली में जुटा हुआ है.

Snowfall Started in Lahaul
लाहौल की पहाड़ियों में बर्फबारी का दौर जारी.

दिवाली को लेकर एडवांस बुकिंग शुरू: मनाली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर व उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर ने कहा कि दशहरा व दिवाली में पर्यटन कारोबार बेहतर रहेगा. उन्होंने कहा दशहरा सीजन को लेकर एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और पर्यटकों का मनाली आना शुरू हो गया है. बीआरओ कमांडर कर्नल शबरिश वाचली ने बताया कि बंद सड़कों को बहाल किया जा रहा है और जल्द ही वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: Snowfall in Lahaul Spiti: बारालाचा दर्रे पर बर्फबारी, मनाली लेह सड़क मार्ग बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.