KULLU: अब छरूडु सड़क पर बनेगा स्लैब कल्वर्ट, 3 साल के बाद जागा लोक निर्माण विभाग

author img

By

Published : Sep 18, 2021, 2:57 PM IST

Slab culvert to be built on Churdu road kullu

कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते छरूडु में बदहाल सड़क की अब लोक निर्माण विभाग ने सुध लेनी शुरू कर दी है. छरूडु में 3 साल पहले ब्यास नदी में आई बाढ़ के चलते सड़क 100 मीटर तक रह गई थी. जिस कारण यहां काफी दिनों तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रखी थी. उसके बाद लोक निर्माण विभाग ने यहां मलबा डालकर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी थी, लेकिन यहां से दुर्घटना होने का खतरा लगातार बन रहा था.

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते छरूडु में बदहाल सड़क की अब लोक निर्माण विभाग ने सुध लेनी शुरू कर दी है. 3 सालों के बाद लोक निर्माण विभाग को इस सड़क की दुरुस्ती का ख्याल आया है और अब यहां पर स्लैब कल्वर्ट डाला जा रहा है, ताकि पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों से किसी को नुकसान न हो सके और नग्गर रामशिला सड़क मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही सुचारू रह सके.

छरूडु में 3 साल पहले ब्यास नदी में आई बाढ़ के चलते सड़क 100 मीटर तक रह गई थी. जिस कारण यहां काफी दिनों तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रखी थी. उसके बाद लोक निर्माण विभाग ने यहां मलबा डालकर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी थी, लेकिन यहां से दुर्घटना होने का खतरा लगातार बन रहा था.

हालांकि इस सड़क की बदहाली को लेकर कई बार ग्रामीणों के द्वारा प्रशासन के समक्ष धरने में दिए गए तो वहीं, मुख्यमंत्री को भी इस बारे ज्ञापन सौंपे गए. अब लोक निर्माण विभाग इस सड़क की सुध लेने जा रहा है. जिससे वाम तट सड़क मार्ग की दर्जनों पंचायतों के लोगों को फायदा मिलेगा. सड़क पर स्लैब कल्वर्ट का निर्माण किया जाएगा. वहीं, एयर इस पर करीब 56 लाख रुपये का बजट खर्च किया जाएगा.

वीडियो.

लोनिवि ने स्लैब कल्वर्ट का कार्य आरंभ कर दिया है. निर्माण कार्य के दौरान यातायात सुचारु रखने के लिए 30 मीटर लंबी बाईपास सड़क बनाई गई है. इसके चलते वाहनों को निर्माण के समय रुकना नहीं पड़ेगा. इसके अलावा स्लैब कलवर्ट के कार्य में भी बाधा उत्पन्न नहीं होगी. अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव से पहले निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा, जिससे कुल्लू-मनाली वामतट पर बसे लोगों को सुविधा मिलेगी.

केके शर्मा का कहना है कि कुल्लू-मनाली वामतट सड़क पर छरूड़ू में स्लैब कल्वर्ट का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा दो किलोमीटर क्षेत्र में टारिंग कर सड़क को चकाचक किया जाएगा. विभाग ने दशहरा से पूर्व सड़क को दुरुस्त करने का लक्ष्य रखा है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने सीएम अमरिंदर से मांगा इस्तीफा, जाखड़ ने राहुल के फैसले को सराहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.