ETV Bharat / city

रोहतांग अटल टनल का निर्माण कार्य पूरा, PM नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

author img

By

Published : Sep 21, 2020, 3:22 PM IST

रोहतांग अटल टनल उद्घाटन के लिए तैयार हो चुकी है. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. दक्षिण छोर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मंच भी बनने लगा है. अटल सुरंग का निर्माण कार्य पूरा होने पर बीआरओ ने विक्ट्री परेड की.

Rohtang Atal tunnel ready for inauguration
सुरंग अटल टनल रोहतांग उद्घाटन

कुल्लूः अटल टनल रोहतांग उद्घाटन के लिए तैयार हो चुकी है. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. पीएम मोदी 3 अक्टूबर को मनाली आकर इसका उद्घाटन कर सकते हैं. टनल के दक्षिण छोर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मंच भी बनने लगा है.

हालांकि, अभी प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर असमंजस है. वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री सुरंग का उद्घाटन वर्चुअल भी कर सकते हैं. बीते दिनों मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश है कि प्रधानमंत्री मनाली आकर ही देश को इस आधुनिक सुरंग को जनता को समर्पित करें.

वहीं, बीते दिन सुरंग के पूरी तरह तैयार होने की खुशी में दस हजार फीट की ऊंचाई पर बीआरओ के अधिकारियों व जवानों ने विक्ट्री परेड आयोजित कर जश्न मनाया. बीआरओ के लिए इस सुरंग का निर्माण किसी जंग जीतने से कम नहीं है.

अटल टनल रोहतांग परियोजना के चीफ इंजीनियर विशेष सेवा मेडल प्राप्त केपी पुरसोथमन ने बताया कि अटल सुरंग का निर्माण कार्य पूरा होने पर बीआरओ ने विक्ट्री परेड की. उद्घाटन की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. इसको लेकर दक्षिण छोर पर मंच बनाया जा रहा है.

बता दें कि अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन 3 अक्टूबर को होने जा रहा है. जिसको लेकर प्रदेश सरकार ने तैयारियां पूरी कर दी है. हालांकि अभी प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर असमंजस है.

ये भी पढ़ेंः 3 अक्टूबर को रोहतांग अटल टनल का उद्घाटन करने आएंगे PM मोदी: CM जयराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.