ETV Bharat / city

आनी में सड़कों की खस्ता हालत, ग्रामीणों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Oct 8, 2020, 3:58 PM IST

आनी विस क्षेत्र में ग्रामीण सड़कों की हालत बेहद दयनीय है. इसको लेकर पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी परसराम की अगुवाई में लोगों ने एसडीएम आनी चेतसिंह को एक ज्ञापन सौंपा. परसराम ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की लोनिवि पर कोई पकड़ नहीं है.

people submitted memorandum to SDM regarding the poor condition of roads in Ani
फोटो

आनीः क्षेत्र की अधिकतर ग्रामीण सड़कों की हालत बेहद दयनीय है. जिनको दुरूस्त करने की मांग ग्रामीणों की ओर से बार-बार उठाई जाती है. बावजूद इसके पीडब्ल्यूडी के कानों में जूं तक नहीं रेंगती. वहीं, इस समस्या को लेकर पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी परसराम की अगुवाई में लोगों ने एसडीएम आनी चेतसिंह को एक ज्ञापन सौंपा.

परसराम ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की पीडब्ल्यूडी पर कोई पकड़ नहीं है. जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सड़कें जनता की रीढ़ हैं, लेकिन सड़कों की दुर्दशा बेहद खराब है. उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक को इन सड़कों की रखवाली की कोई चिन्ता नहीं है. जनता त्रस्त है, जबकि नेता लोग सिर्फ अपने विकास करवाने में मस्त हैं.

वीडियो रिपोर्ट

परसराम ने कहा कि अधिकतर सड़कों पर द्वितीय स्टेज का काम होना है. कई सड़कों को पक्का करने के लिए टेंडर आवार्ड हो चुके हैं. बजट के बावजूद इन सड़कों को दुरूस्त नहीं किया जा रहा है. छोटे वाहनों को इन सड़कों पर चलाना किसी खतरे से खाली नहीं है. उन्होंने कहा कि लोनिवि ने उनकी मांग पर गौर नहीं किया तो वे सड़कों की खस्ताहाल को लेकर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे.

इन क्षेत्रों को दुरूस्त करवाने की मांग की गई-

जिसमें उन्होंने निगान-श्वाड, आनी-बश्ता वाया निगाड़ी कैंची, कराणा-जाबो, राणाबाग -गुहाटन, आनी-दलाश वाया च्वाई, बजीरबावड़ी-सरगा वाया समेज मोहाली, चाटी-तुनन वाया कशौली शरमाया, नित्थर-बागीपुल, कण्डुगाड-टिप्पर वाया पटारना, चिमनी कैंची- कोठी, सेरी-करशाला, गुगरा-कुटवा, बखनाओं-डुगाशिगान, रूना-जुण्डवा आदि सड़कों की खस्ताहाल को ब्यान करते हुए लोनिवि को इन्हें दुरूस्त करने की मांग उठाई है.

ये भी पढ़ेंः पूर्व सीबीआई निदेशक अश्विनी कुमार ने बीमारी के कारण की खुदकुशी- डीजीपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.