ETV Bharat / city

जिला किन्नौर पूर्व सीएम स्व. राजा वीरभद्र सिंह का घर रहा है: विक्रमादित्य सिंह

author img

By

Published : Oct 14, 2021, 3:01 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 3:11 PM IST

kinnaur latest news, किन्नौर लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

जनजातीय जिला किन्नौर केवल एक जिला नहीं बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह का घर भी रहा है और किन्नौर से वीरभद्र सिंह के भावनाएं भी जुड़ी हैं. यह बात शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने वीरवार को जिला किन्नौर के एक दिवसीय चुनावी दौरे के दौरान कहा. विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मंडी लोकसभा उपचुनावों के मद्देनजर वे जिला की जनता के मध्य आए हैं और रानी प्रतिभा सिंह इस उपचुनावों में कांग्रेस की प्रत्याशी भी हैं. ऐसे में जिले की जनता भाजपा सरकार के कार्यकाल में पिछले चार वर्षों से रुके हुए विकासात्मक कार्यों से परेशान हैं और यही समय है कि इन उपचुनावों में प्रतिभा सिंह को भारी मतों से विजयी बनाएं

किन्नौर: शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह (MLA Vikramaditya Singh) का वीरवार को जिला किन्नौर का एक दिवसीय चुनावी दौरा है. ऐसे में उन्होंने जिले के भावानगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनजातीय जिला किन्नौर केवल एक जिला नहीं बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह का घर भी रहा है और किन्नौर से वीरभद्र सिंह के भावनाएं भी जुड़ी हैं. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि राजा वीरभद्र सिंह ने जिला किन्नौर के धार्मिक मंदिर, स्कूल, सार्वजनिक विकास के काम व जिले की जनता के हित को देखते हुए कई अभूतपूर्व विकास के काम किए हैं. जिसके फलस्वरूप जिले की जनता ने उन्हें हमेशा अपना स्नेह दिया है.

विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मंडी लोकसभा उपचुनावों के मद्देनजर वे जिला की जनता के मध्य आए हैं और रानी प्रतिभा सिंह इस उपचुनावों में कांग्रेस की प्रत्याशी भी हैं. ऐसे में जिले की जनता भाजपा सरकार के कार्यकाल में पिछले चार वर्षों से रुके हुए विकासात्मक कार्यों से परेशान हैं और यही समय है कि इन उपचुनावों में प्रतिभा सिंह को भारी मतों से विजयी बनाएं और मंडी संसदीय क्षेत्र को एक बार फिर से विकास की पटरी पर लाया जाए.

विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा केवल एक दूसरे के बयानबाजी पर लड़ाने के काम पर विश्वास रखती है, जबकि कांग्रेस हमेशा से ही बयानबाजी, एक दूसरे पर लांछन लगाने वाली राजनीति से दूर रहकर केवल विकास व जनता के हित मे काम करने पर विश्वास रखती है.

वीडियो.

विधायक विक्रमादित्य सिंह (MLA Vikramaditya Singh) ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में केवल क्षेत्रवाद, जातिवाद व बाहरी राज्यों के लोगों को हिमाचल प्रदेश में सरकार ने नौकरी देने का काम किया है, जबकि प्रदेश के हजारों बेरोजगार युवा आज भी दर-दर नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं, लेकिन यह सरकार केवल अपनी तानाशाही रवैये से सरकार चला रही है. जिसे प्रदेश के चार उपचुनावों में जनता करारा जवाब देगी और चारों उपचुनाव सीटों पर कांग्रेस जीत हासिल करेगी और चारों उम्मीदवार जीत हासिल करने के बाद क्षेत्र का विकास व जनता की सेवा करेगी.

ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा: इस साल पुराने स्वरूप में नजर आएगा देव आस्था का महाकुंभ

Last Updated :Oct 14, 2021, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.