ETV Bharat / city

कामगारों से मंत्री गोविंद ठाकुर की अपील, श्रम योगी मानधन योजना का उठाएं लाभ

author img

By

Published : Dec 5, 2019, 10:10 PM IST

पेंशन सप्ताह के मौके पर देवसदन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गोविंद सिंह ने कामगारों से राष्ट्रीय पेंशन योजना का लाभ उठाने की अपील की है.

Minister Govind Singh said workers
Minister Govind Singh said workers

कुल्लूः वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने किसी भी तरह का काम करने वाले कामगारों और छोटे व्यवसायियों से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना या राष्ट्रीय पेंशन योजना का लाभ उठाने की अपील की है.

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के माध्यम से चलाई जा रही इन दोनों योजनाओं के तहत 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक मनाए जा रहे पेंशन सप्ताह के मौके पर देवसदन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गोविंद सिंह ने ये अपील की.

मंत्री ने कहा कि असंगठित क्षेत्र में मेहनत-मजदूरी करने वाले श्रमिक, रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले, छोटा-मोटा काम-धंधा करने वाले, घरों में काम करने वाले या अन्य कामगार प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ उठा सकते हैं. गोविंद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना के रूप में मेहनतकश कामगारों को बड़ी सौगात दी है.

वीडियो.

मंत्री ने कहा कि इस समय देश भर में असंगठित क्षेत्र में 42 करोड़ से अधिक लोग काम करते हैं. इनमें 18 से 40 वर्ष तक आयु और 15,000 रुपये से कम मासिक आय वाले कामगार प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया बहुत ही सरल रखी गई है.

गोविंद सिंह ने बताया कि आधार नंबर और बैंक पासबुक के साथ नजदीकी लोकमित्र में पंजीकरण के बाद आवेदक के खाते से प्रतिमाह प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन का प्रीमियम अपने आप ही कटना शुरू हो जाएगा. आवेदक की उम्र के अनुसार ही प्रीमियम तय किया गया है.

मंत्री ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति 29 वर्ष की आयु में पंजीकरण करवाता है तो उसे 100 रुपये प्रीमियम अदा करना होगा और केंद्र सरकार भी 100 रुपये जमा करवाएगी. 40 वर्ष की उम्र के लिए 200 रुपये प्रीमियम होगा. 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद कामगार प्रति माह 3000 रुपये पेंशन का हकदार होगा.

वन मंत्री ने कहा कि श्रमयोगी मानधन योजना का विस्तार करके अब केंद्र सरकार ने देश भर के लगभग 3 करोड़ छोटे कारोबारियों के लिए भी इसी प्रकार की राष्ट्रीय पेंशन योजना शुरु की है. सालाना डेढ़ करोड़ से कम टर्न ओवर वाले कारोबारी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

ये दोनों योजनाएं कामगारों और कारोबारियों के लिए उनकी जिंदगी के उतरार्द्ध के वर्षों में बहुत बड़ा सहारा साबित होगी. उन्होंने बताया कि कुल्लू जिला में प्रधानमंत्री श्रमयोग मानधन योजना के तहत अभी तक 2386 कामगारों का पंजीकरण करवाया जा चुका है, जबकि 6 कारोबारियों ने भी पेंशन के लिए पंजीकरण करवाया है.

ये भी पढ़ें- कला के क्षेत्र में अपनी खास पहचान बनाए हुई हैं कांगड़ा पेंटिंग्स, फूल-पत्तियों से बनाए जाते हैं रंग

Intro:पेंशन योजना का लाभ उठाएं श्रमिक और छोटे व्यवसायी: गोविंद सिंह
देवसदन में कामगारों से की अपीलBody:





वन, परिवहन, युवा सेवाएं और खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने किसी भी तरह का काम करने वाले कामगारों और छोटे व्यवसायियों से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना या राष्ट्रीय पेंशन योजना का लाभ उठाने की अपील की है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के माध्यम से चलाई जा रही इन दोनों योजनाओं के तहत 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक मनाए जा रहे पेंशन सप्ताह के उपलक्ष्य पर देव सदन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गोविंद सिंह ने यह अपील की।
उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र में मेहनत-मजदूरी करने वाले श्रमिक, रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले, छोटा-मोटा काम-धंधा करने वाले, घरों में काम करने वाले नौकर या अन्य कामगार प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ उठा सकते हैं। गोविंद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना के रूप में मेहनतकश कामगारों को बहुत बड़ी सौगात दी है।
उन्होंने कहा कि इस समय देश भर में असंगठित क्षेत्र में 42 करोड़ से अधिक लोग काम करते हैं। इनमें 18 से 40 वर्ष तक आयु तथा 15000 रुपये से कम मासिक आय वाले कामगार प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया बहुत ही सरल रखी गई है। आधार नंबर और बैंक पासबुक के साथ नजदीकी लोकमित्र में पंजीकरण के बाद आवेदक के खाते से प्रतिमाह प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन का प्रीमियम अपने आप ही कटना शुरू हो जाएगा। अगर कोई व्यक्ति 18 वर्ष की आयु में पंजीकरण करवाता है तो उसके बैंक खाते से हर माह केवल 55 रुपये प्रीमियम कटेगा और केंद्र सरकार भी हर महीने 55 रुपये अपनी तरफ से देगी। आवेदक की उम्र के अनुसार ही प्रीमियम तय किया गया है। अगर कोई व्यक्ति 29 वर्ष की आयु में पंजीकरण करवाता है तो उसे 100 रुपये प्रीमियम अदा करना होगा और केंद्र सरकार भी 100 रुपये जमा करवाएगी। 40 वर्ष की उम्र के लिए 200 रुपये प्रीमियम होगा। 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद कामगार प्रति माह 3000 रुपये पेंशन का हकदार होगा।
Conclusion:




वन मंत्री ने कहा कि श्रमयोगी मानधन योजना का विस्तार करके अब केंद्र सरकार ने देश भर के लगभग 3 करोड़ छोटे कारोबारियों के लिए भी इसी प्रकार की राष्ट्रीय पेंशन योजना आरंभ की है। सालाना डेढ़ करोड़ से कम टर्न ओवर वाले कारोबारी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। ये दोनों योजनाएं कामगारों और कारोबारियों के लिए उनकी जिंदगी के उतरार्द्ध के वर्षों में बहुत बड़ा सहारा साबित होगी। उन्होंने बताया कि कुल्लू जिला में प्रधानमंत्री श्रमयोग मानधन योजना के तहत अभी तक 2386 कामगारों का पंजीकरण करवाया जा चुका है, जबकि 6 कारोबारियों ने भी पेंशन के लिए पंजीकरण करवाया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.