कुल्लू पुलिस ने किया दो आरोपियों को गिरफ्तार, ये है मामला

author img

By

Published : Sep 14, 2021, 5:32 PM IST

कांग्रेस नेता परस राम की सोमवार शाम को इलाज के दौरान पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई. वहीं, उनकी पत्नी का इलाज वहां चल रहा है, लेकिन पुलिस ने इस मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

कुल्लू: छरूडू में 25 अगस्त को कांग्रेस नेता परस राम और उनकी पत्नी यूम देवी के साथ हुई मारपीट मामले में पुलिस की टीम ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पहले से सात आरोपी न्यायिक हिरासत में है. परस राम और उनकी पत्नी का उपचार पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा था, लेकिन सोमवार शाम को परसराम की मृत्यु हो गई. वहीं, उनकी पत्नी का इलाज अभी चल रहा है.

पुलिस की टीम भी पीजीआई चंडीगढ़ पहुंच गई और पोस्टमार्टम करने के बाद उसे लाया जाएगा. एसपी गुरुदेव शर्मा ने बताया कि कायस की पूर्व प्रधान युमा देवी और उसके पति परसराम पर 25 अगस्त को हुए कातिलाना हमले में 2 और आरोपियों रुम सिंह और इन्द्र देव को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी शुरू से ही पुलिस के रडार पर थे और इन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा था.

इस बीच दोनों आरोपियों ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगा दी. जिस पर हाईकोर्ट ने इन्हें अंतरिम जमानत दी थी. उच्च न्यायालय में याचिका पर तीन बार सुनवाई हुई और कुल्लू पुलिस ने उच्च न्यायलय में अपना पक्ष मजबूती से रखा और इनकी जमानत याचिका खारिज कर दी. जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि इस मामले में 7 आरोपी न्यायिक हिरासत में है. वहीं, इस मामले में दो आरोपियों को छोड़ा भी गया है.

बता दें कि गौर रहे कि अगस्त महीने में कुल्लू अदालत परिसर में पैसों के लेन-देन को लेकर जिला कुल्लू भाजपा के सह मीडिया प्रभारी खीमी राम व पूर्व में पंचायत प्रतिनिधि रहे परसराम व उनकी पत्नी यूम नेगी के बीच मारपीट हुई थी. वहीं, पुलिस ने भी दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी, लेकिन बुधवार देर रात खीमी राम अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर घर की ओर वापस लौट रहे परसराम व उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया था.

ये भी पढ़ें :CM जयराम ठाकुर सहित भाजपा पदाधिकारी दिल्ली तलब, राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.