ETV Bharat / city

कुल्लू में किसानों के समर्थन में आई कांग्रेस, कृषि कानून रद्द करने की उठाई मांग

author img

By

Published : Dec 8, 2020, 5:45 PM IST

कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ ढालपुर में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. जिला कुल्लू किसान कांग्रेस सेल के अध्यक्ष नवनीत सूद का कहना है कि केंद्र की सरकार किसानों की भलाई की जगह उनके विनाश का कानून ला रही है. कृषि विधेयकों में साफ-साफ लिखा गया है कि किसान अपनी मांगों को लेकर अदालत में नहीं जा सकते हैं.

kullu congress protest
kullu congress protest

कुल्लूः दिल्ली में चल रहे किसानों के समर्थन में अब कुल्लू कांग्रेस भी आगे आई है. कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ ढालपुर में जमकर नारेबाजी की. कुल्लू कांग्रेस ने 8 दिसंबर को होने वाली वार्ता में कृषि विधेयकों को निरस्त करने की भी मांग रखी है.

कुल्लू कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा ढालपुर में भी रैली निकाली गई और ढालपुर चौक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया. कृषि विधेयक के खिलाफ प्रदेश भर में जहां कांग्रेस के विभिन्न संगठनों के द्वारा रोष रैली निकाली गई. वहीं, आनी, बंजार, मनाली में भी विधानसभा स्तर पर धरने प्रदर्शन किए गए.

वीडियो.

किसानों के विनाश के कानून

कुल्लू के ढालपुर चौक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला कुल्लू किसान कांग्रेस सेल के अध्यक्ष नवनीत सूद का कहना है कि केंद्र की सरकार किसानों की भलाई की जगह उनके विनाश का कानून ला रही है. कृषि विधेयकों में साफ-साफ लिखा गया है कि किसान अपनी मांगों को लेकर अदालत में नहीं जा सकते हैं. ऐसे में वह बड़े-बड़े उद्योगपतियों की मनमानी का शिकार होंगे जो कांग्रेस बिल्कुल भी सहन नहीं करेगी.

भाजपा आईटी सेल पर लगाए आरोप

नवनीत का कहना है कि इतने लंबे समय से किसान वहां पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन आज उन्हें आतंकवादी कहा जा रहा है. भाजपा के आईटी सेल के कुछ लोग गलत फोटो का प्रचार दिल्ली में किसानों के आंदोलन के साथ जोड़ रहे हैं, जिससे इस आंदोलन को कमजोर करने की भी कोशिश की जा रही है लेकिन देश का किसान मजबूत होकर अपने आंदोलन में डटा हुआ है और कांग्रेस पार्टी भी उनके आंदोलन का पूरा समर्थन करती है.

गौर रहे कि कुल्लू में भी जगह-जगह किसान संगठन व कांग्रेस कार्यकारिणी के द्वारा किसानों के समर्थन में रोष प्रदर्शन किए गए और मांग रखी गई कि जल्द केंद्र सरकार इन तीनों कृषि विधायकों को निरस्त करें.

ये भी पढे़ं- मंडी जिला में खुली रही दुकानें, नहीं दिखा बंद का असर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.