ETV Bharat / city

कुल्लू बस हादसे के पीड़ितों से मिलीं प्रतिभा सिंह, बोलीं-कांग्रेस में आना चाहते हैं भाजपा के और नेता

author img

By

Published : Jul 13, 2022, 6:47 PM IST

Updated : Jul 14, 2022, 8:31 AM IST

हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कुल्लू जिला की सैंज घाटी में हुए बस हादसे (Kullu Bus Accident) में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की. इस दौरान प्रतिभा सिंह ने प्रभावित परिवारों को निजी तौर से नगद राहत राशि भी प्रदान की. उन्होंने कहा कि बरसात के कारण सड़कों के डंगों की ओर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने पर खीमी राम शर्मा का स्वागत किया. पढ़ें पूरी खबर...

Pratibha Singh meet the families of the victims in the accident
कुल्लू बस हादसे में मारे गए मृतकों के परिजनों से मिलीं प्रतिभा सिंह.

कुल्लू: मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद एवं हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) ने बुधवार को कुल्लू जिला की सैंज घाटी में हुए बस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मिल कर उन्हें ढांढस बंधाया. इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों को निजी तौर से नगद राहत राशि भी प्रदान की. वहीं, उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना भगवान से करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में वह और कांग्रेस उनके साथ खड़ी है और कांग्रेस प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देगी.

इससे पूर्व प्रतिभा सिंह ने बस हादसे की जगह का निरीक्षण करते हुए सड़क की खस्ता हालत पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि बरसात के कारण सड़कों के डंगों की ओर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और सैंज घाटी में जल विद्युत परियोजना अधिकारियों से इस क्षेत्र में सड़कों के रखरखाव ओर समय समय पर सुधार की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां सुरक्षा के विशेष उपाय किये जाने चाहिए और इस कार्य मे परियोजना अधिकारियों से भी सहयोग करने को कहा.

Pratibha Singh meet the families of the victims in the accident
कुल्लू बस हादसे में मारे गए मृतकों के परिजनों से मिलीं प्रतिभा सिंह.

प्रतिभा सिंह ने विद्युत परियोजना अधिकारियों से इस क्षेत्र में त्वरित आपदा बल के गठन करने को भी कहा जिससे भविष्य में ऐसी किसी भी आपदा या दुर्घटना में राहत कार्यों में कोई विलंब न हो.
इसके साथ ही उन्होंने एनएचपीसी और पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों के प्रति नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि यह दुख का विषय है कि जिन लोगों ने अपनी जमीन इन प्रोजेक्ट्स को बनाने के लिए दी जब उन्हें आपदा के समय जरूरत पड़ी, तो समय पर उन्हें कोई सहायता उपलब्ध नहीं हुई.

प्रतिभा सिंह ने स्थानीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सैंज शैशर सड़क पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित (Black spot in kullu district) कर उन्हें दुरुस्त करने के आदेश भी दिए. उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी सड़कों पर क्रैश बैरियर डालने के लिए भी कहा. उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को इस क्षेत्र के दुर्गम क्षेत्रों के लिये अतिरिक्त बसें चलाने के निर्देश भी दिए. इस दौरान प्रतिभा सिंह ने स्थानीय लोगों की मांग पर अति दुर्गम पंचायत गाड़ा पारली में सड़क निर्माण के लिए अपनी सांसद निधि से 2 लाख देने की घोषणा भी की.

प्रतिभा सिंह से खीमी राम का किया स्वागत: वहीं, सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि भाजपा के पूर्व में अध्यक्ष रहे खीमी राम शर्मा अब कांग्रेस में शामिल हो गए हैं और कांग्रेस पार्टी उनका स्वागत करती हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के कई नेता अपनी ही सरकार से दुखी हैं और वह कांग्रेस के संपर्क में हैं. आने वाले समय में वे सभी भाजपा नेता भी कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि खीमी राम शर्मा लंबे समय से कांग्रेस में आने की बात कर रहे थे और अब वह विधिवत रूप से कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: Kullu Bus Accident: सैंज बस हादसे पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख, पीड़ित परिवारों से मिलकर व्यक्त की संवेदना

Last Updated : Jul 14, 2022, 8:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.