ETV Bharat / city

कुल्लू में पीस मील वर्कर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल को मिला तकनीकी कर्मचारी संघ समर्थन

author img

By

Published : Dec 15, 2021, 3:47 PM IST

हिमाचल प्रदेश में पीस मील कर्मचारियों (Peace Meal Employees union kullu) की हड़ताल जहां लगातार जारी है, तो वहीं अब इनकी मांगों के समर्थन में निगम प्रबंधन के तकनीकी कर्मचारी (HRTC Workshop technical Employees) भी आ गए हैं. तकनीकी कर्मचारी संघ भी पीस मील कर्मचारियों के समर्थन में 2 घंटे की टूल डाउन स्ट्राइक (tool down strike in kullu) कर रहे हैं.

technical Employees union kullu
फोटो.

कुल्लू: जिला मुख्यालय बाशिंग में एचआरटीसी के वर्कशॉप में एचआरटीसी के तकनीकी कर्मचारियों (HRTC Workshop technical Employees) ने भी बुधवार से 2 घंटे की टूल डाउन स्ट्राइक शुरू की है. हालांकि, पीस मील कर्मचारी पहले ही अपनी मांगों को लेकर धरने (Peace Meal Employees union kullu) पर बैठे हुए हैं. ऐसे में तकनीकी कर्मचारियों ने भी अब अपना काम छोड़कर हड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, तकनीकी कर्मचारियों ने भी पीस मील कर्मचारियों की मांगों (demand of Peace Meal Employees) को जायज बताया है.

तकनीकी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों (technical Employees union kullu) ने भी पीस मील कर्मचारियों के साथ बैठकर निगम प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और प्रदेश सरकार से मांग रखी कि जल्द से जल्द पीस मील कर्मचारियों को उनके हक दिए जाएं. जिला कुल्लू तकनीकी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हेमराज ने बताया कि पीस मील कर्मचारियों की टूल डाउन स्ट्राइक के चलते बसों की मरम्मत का कार्य भी प्रभावित हो रहा है. यहां पर रोजाना 25 से 30 व से मरम्मत के लिए आ रहे हैं, लेकिन इनमें से मात्र 3 वर्षों की ही रोजाना मरम्मत हो पा रही है. बाकी बसों की भी थोड़ी-थोड़ी की मरम्मत की जा रही है और उन्हें रूटों पर भेजा जा रहा है.

हेमराज का कहना है कि पीस मील कर्मचारी अपने लिए अनुबंध की मांग कर रहे हैं जो कि बिल्कुल सही है. पीस मील कर्मचारियों को भी जल्द से जल्द उनका हक मिलना चाहिए ताकि वे हड़ताल को खत्म कर वापस अपने काम पर आ सके. तकनीकी कर्मचारियों के टूल डाउन स्ट्राइक के चलते निगम प्रबंधन का कार्य भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है और कई रूटों पर बस सेवाएं भी बंद हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Fire Incident In Kullu: कुल्लू में अढ़ाई मंजिला मकान जलकर राख, 3 परिवारों के सिर से छीना आशियाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.