ETV Bharat / city

कुल्लू से सुंदर ठाकुर और बंजार से खीमी राम होंगे कांग्रेस के प्रत्याशी

author img

By

Published : Oct 18, 2022, 9:54 PM IST

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी ने 46 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. जिला कुल्लू के कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक सुंदर ठाकुर को एक बार फिर से प्रत्याशी घोषित किया गया है. वहीं, बंजार विधानसभा से भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री खीमी राम शर्मा पर कांग्रेस पार्टी ने भरोसा जताया है. इसके अलावा लाहौल-स्पीति सीट से पूर्व विधायक रवि ठाकुर कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे. (Himachal Congress Candidate List 2022)

Congress candidates himachal
Congress candidates himachal

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर अब कांग्रेस पार्टी ने एक लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें जिला कुल्लू के कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक सुंदर ठाकुर को एक बार फिर से प्रत्याशी घोषित किया गया है. वहीं, बंजार विधानसभा से भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री खीमी राम शर्मा पर कांग्रेस पार्टी ने भरोसा जताया है. इसके अलावा लाहौल-स्पीति सीट से पूर्व विधायक रवि ठाकुर कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे. (Himachal Congress Candidate List 2022 ) (Congress candidate from Lahaul Spiti)

मंगलवार देर रात के समय दिल्ली से कांग्रेस कमेटी के द्वारा यह लिस्ट जारी की गई है. तो वहीं, इस लिस्ट के जारी होने के बाद अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नजर मनाली विधानसभा व आनी विधानसभा पर टिकी हुई है. जिला कुल्लू की कुल्लू विधानसभा से प्रत्याशी घोषित होने के बाद अब सुंदर ठाकुर और बंजार में खीमी राम के कार्यकर्ताओं ने भी नामांकन की तैयारियां शुरू कर दी है. तो वहीं, मनाली व आनी विधानसभा में भी कांग्रेस कार्यकर्ता पशोपेश में पड़ गए हैं. यहां से अभी तक कांग्रेस पार्टी के द्वारा किसी भी प्रत्याशी का चयन नहीं किया गया है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मानना है कि कांग्रेस पार्टी जितनी जल्दी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेगी उतना अधिक मौका उन्हें विधानसभा क्षेत्र में जाने का मिलेगा. कुल्लू विधानसभा में वर्तमान में विधायक सुंदर ठाकुर लगातार कांग्रेस की योजनाओं का प्रचार गांव-गांव जाकर कर रहे हैं. वहीं, पूर्व मंत्री खीमी राम शर्मा भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति तैयार कर रहे हैं. (Congress candidate from Kullu Sundar Thakur) (Congress candidate from Banjar Khimi Ram)

हालांकि बाजार विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री खीमी राम शर्मा को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मनाने में भी काफी कोशिश करनी होगी. क्योंकि यहां बंजार विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी आदित्य विक्रम सिंह ने भी कांग्रेस पार्टी के समक्ष चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी और बीते दिनों लारजी में हुई बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा खीमी राम शर्मा का भी खुलकर विरोध किया गया था. ऐसे में अब बंजार से खीमी राम शर्मा को कांग्रेस पार्टी के द्वारा उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है और आदित्य विक्रम सिंह का आगामी क्या स्टैंड रहता है इस पर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नजर टिकी हुई है.

ये भी पढ़ें: Himachal Congress Candidate List: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 46 प्रत्याशियों की सूची

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.