ETV Bharat / city

इस क्षेत्र में शुरू होंगी इलेक्ट्रिक बसें, HRTC ने तैयार किया ये प्लान

author img

By

Published : Aug 2, 2019, 1:25 PM IST

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की ओर से 200 नई बसें खरीदने का प्रस्ताव तैयार कर दिया गया है. जनजातीय क्षेत्रों में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करके इलेक्ट्रिक बसें शुरू की जाएंगी.

इलेक्ट्रिक बस सेवा

कुल्लू: जनजातीय क्षेत्रों में चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर चरणबद्ध तरीके से इलेक्ट्रिक बसें आरम्भ की जाएंगी. इसके अलावा जनजातीय क्षेत्रों को इलेक्ट्रिक बसों का मॉडल बनाया जाएगा. यह जानकारी परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने केलांग में स्थानीय बस अड्डा और हिमाचल पथ परिवहन निगम की कार्यशाला का निरीक्षण करने के बाद दी है. परिवहन मंत्री ने उदयपुर-चिमरट बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

electric bus
हिमाचल पथ परिवहन निगम की कार्यशाला का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर.

बता दें कि इलेक्ट्रिक बसों के आ जाने से सर्दियों में बसें कारगार साबित होंगी. परिवहन मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम द्वारा 200 नई बसें खरीदने का प्रस्ताव तैयार कर दिया गया है. साथ ही 712 परिचालक के पदों को भरने की प्रक्रिया शीध्र आरम्भ की जाएगी.

लाहौल-स्पीति के लिए 5 नई बसें भेजी गयी हैं साथ ही स्थानीय लोगों को छोटे रूटों पर बसें चलाने के लिए शीध्र ही क्षेत्रीय प्रबन्धकों के माध्यम से परमिट प्रदान किए जाएंगे. गोविंद ठाकुर ने कहा कि जिला में हिमाचल पथ परिवहन के मूलभूत ढांचे को विकसित किया जाएगा. उन्होंने निगम कार्यशाला के पास कर्मचारियों के आवासीय भवन की मरम्मत के लिए 30 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं.

बता दें कि जनजातीय क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों को पर्वतारोहण संस्थान के माध्यम से उच्च गुणवत्ता की स्नोकिट प्रदान की जाएगी जिससे कर्मचारियों को सर्दियों में सेवाएं देने में समस्याओं का सामना न करना पड़े.

Intro:कुल्लु
जनजातीय क्षेत्रो में भी शुरू की जाएगी इलेक्ट्रिक बस सेवा: गोविंदBody:

जनजातीय क्षेत्रों में चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर चरणबद्ध तरीके से इलेक्ट्रिक बसें आरम्भ की जाएंगी तथा जनजातीय क्षेत्रों को इलेक्ट्रिक बसों का मॉडल बनाया जाएगा।

यह जानकारी परिवहन, वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने केलंग में स्थानीय बस अडडा तथा हिमाचल पथ परिवहन निगम की कार्यशाला का निरीक्षण करने के बाद दी।

उन्होंने बताया कि जनजातीय क्षे़त्रों में सर्दियों में डीजल जम जाता है, जिस कारण कई रूटों को रदद करना पड़ता है। लेकिन इलेक्ट्रिक बसों के आ जाने से सर्दियों में यह बसें कारगार साबित होंगी।

उन्होंने कहा कि बसों में लोगों की भीड़ को कम करने के लिए हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम द्वारा 200 नई बसें खरीदने का प्रस्ताव तैयार कर दिया है तथा 712 परिचालक के पदों को भरने की प्रक्रिया शीध्र आरम्भ की जाएगी। उन्होंने बताया कि लाहुल-स्पीति के लिए 5 नई बसें भेजी गयी हैं तथा स्थानीय लोगों को छोटे रूटों पर बसें चलाने के लिए शीध्र ही क्षेत्रीय प्रबन्धकों के माध्य्म से परमिट प्रदान किये जाएंगे। गोविंद ठाकुर ने कहा कि जिला में हिमाचल पथ परिवहन के मूलभूत ढांचे को विकसित किया जाएगा। उन्होंने निगम कार्यशाला के पास कर्मचारियों के आवासीय भवन की मुरम्मत के लिए 30 लाख रू0 स्वीकृत किये।

Conclusion:उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों को पर्वतारोहण संस्थान के माध्य्म से उच्च गुणवत्ता की स्नोकिट प्रदान की जाएगी। ताकि कर्मचारियों को सर्दियों में सेवाएं देने के लिए किसी समस्या का सामना न करना पड़े। स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा। ताकि बसों की मुरम्मत में ज्यादा समय न लगे। परिवहन मंत्री ने उदयपुर-चिमरट बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.