ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव: डीसी कुल्लू ने ढालपुर मैदान और अटल सदन का लिया जायजा

author img

By

Published : Oct 12, 2021, 3:34 PM IST

ढालपुर रथ मैदान में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव (International Dussehra Festival) की रथ यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा. इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. वहीं घाटी के देवी-देवताओं को ढालपुर मैदान में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए डीसी कुल्लू खुद सारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं, बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए भी दो बैरियर स्थापित किए जाएंगे.

अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव
डीसी कुल्लू

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान में जहां 15 अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का आयोजन किया जाएगा तो वहीं, जिला प्रशासन भी उत्सव की तैयारियों में जुट गया है. अटल सदन के बाहर दशहरा उत्सव की रथ यात्रा के लिए मंच की व्यवस्था की जा रही है. बता दें कि, डीसी कुल्लू खुद तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.


मंगलवार को डीसी कुल्लू ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ रथ मैदान व अटल सदन का भी निरीक्षण किया. डीसी कुल्लू ने इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए. वहीं उन्होंने, समाज से जुड़े लोगों से भी आग्रह किया कि, वे दशहरा उत्सव से पहले कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लेना सुनिश्चित करें. इसके अलावा बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए भी दो बैरियर स्थापित किए जाएंगे. जहां पर बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी.

अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव

डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि, दशहरा उत्सव में देवी- देवताओं के साथ आने वाले सभी देवलूओं, पुजारियों व कारकूनों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवानी अनिवार्य होगी. जिस व्यक्ति को एक डोज प्राप्त हुई है और 84 दिन की अवधि पूरी नहीं हुई है वह व्यक्ति देवता के साथ ढालपुर मैदान नहीं आ सकेगा. उन्होंने कहा कि उत्सव में बड़ी संख्या में लोग और श्रद्धालु आएंगे और इसके दृष्टिगत महामारी के प्रसार को रोकने के लिए एहतियाती उपाय करना और सख्त कदम उठाना अनिवार्य है.


उन्होंने कहा कि, ढालपुर मैदान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दशहरा के दौरान तीन विशेष काउंटर स्थापित किए जाएंगे. जिनमें लोगों को वैक्सीनेशन करने की सुविधा प्रदान की जाएगी. ढालपुर मैदान में स्थानीय लोगों के अलावा बाहरी प्रदेशों से आने वाले सैलानियों और प्रवासी लोगों को भी वैक्सीन प्रदान की जाएगी. वहीं, दशहरा उत्सव पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी बिजली पानी व अन्य सुविधाएं प्रशासन की ओर से दी जाएगी.

ये भी पढ़ें : प्रशासनिक दावों पर उठे सवाल, शिमला में जाम की समस्या आमजन परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.