ETV Bharat / city

कुल्लू में बस किराए में बढ़ोतरी का विरोध, कांग्रेस ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

author img

By

Published : Jul 23, 2020, 5:59 PM IST

बस किराए में बढ़ोतरी के खिलाफ कुल्लू में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन. इस मौके पर सदर कांग्रेस के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल में जहां आम जन से लेकर हर वर्ग त्रस्त है. वहीं, केंद्र व प्रदेश सरकार जनता को राहत देने की बजाय महंगाई को बढ़ाने का काम कर रही.

congress workers protest  in kullu against himachal government
कुल्लू कांग्रेस कमेटी का प्रदर्शन

कुल्लूः बस किराए में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी करने पर जिला कांग्रेस कमेटी ने गुरूवार को सरकार के खिलाफ ढालपुर में धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सरकार की ओर से चलाई जा रही जन विरोधी नीतियों को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. कांग्रेस ने डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा.

धरने को संबोधित करते हुए कुल्लू सदर कांग्रेस के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल में जहां आम जन से लेकर हर वर्ग त्रस्त है. वहीं, केंद्र व प्रदेश सरकार जनता को राहत देने की बजाय महंगाई को बढ़ाने का काम कर रही. उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार को जनता की बिल्कुल भी परवाह नहीं है. ऐसे में संकट के समय प्रदेश सरकार का बसों का किराया बढ़ाने का फरमान जारी करना तर्कसंगत नहीं है.

वीडियो रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि महंगाई के चलते आम जनता से लेकर हर वर्ग के लोगों की हालत खराब है. कमाई के कोई साधन नहीं है तो केंद्र सरकार की ओर से जारी राहत पैकेज से सरकार को लोगों के बिजली, पानी के बिल माफ करने चाहिए थे, लेकिन महंगाई लगातार बढ़ रही है. साथ ही ऐसा करने वाली यह पहली सरकार बन गई है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार से बस किराया वृद्धि के फैसले को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि जल्द ही सरकार ने यह फैसला वापस नहीं लिया तो कांग्रेस प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें : महंगाई व बस किराए में वृद्धि को लेकर माकपा का विरोध प्रदर्शन, सरकार से फैसला वापस लेने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.