ETV Bharat / city

नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस को मिली कामयाबी, चरस तस्करी का दलाल भी गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 20, 2019, 10:10 AM IST

Charas smuggler in kullu
चरस तस्करी का दलाल गिरफ्तार कुल्लू

कुल्लू में 26 अक्टूबर 2019 को बजौरा में पुलिस ने वॉल्वो बस से एक किलो 200 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को पकड़ा था. आरोपी की 18 लाख की संपत्ति को पुलिस ने सीज किया था.

कुल्लू: जिला कुल्लू में पुलिस ने चरस तस्करों की डील करवाने वाले एक दलाल को गिरफ्तार किया है. 26 अक्टूबर को बजौरा में वोल्वो बस में पकड़ी गई चरस के बाद आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार 26 अक्टूबर 2019 को बजौरा में पुलिस ने वोल्वो बस से एक किलो 200 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को पकड़ा था. आरोपी की 18 लाख की संपत्ति को पुलिस ने सीज किया था. पुलिस ने छानबीन कर पाया कि आरोपी दलाल का काम करता था. आरोपी की पहचान गिरधर (34) निवासी लगवैली के रूप में हुई है.

वीडियो रिपोर्ट

पुलिस के अनुसार चरस खरीदने वाले घरदीप और पहले पकड़े गए एक अन्य आरोपी के बीच डील करवाने वाला गिरधर मुख्य बिचौलिया था. घरदीप सिंह ने आरोपी के खाते में 20 हजार की राशि भी ट्रांसफर की, जबकि चरस के साथ पकड़े अन्य आरोपी से उसने ही नकद लिया था.

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही चरस खरीदने वाले आरोपी घरदीप सिंह निवासी लुधियाना के खिलाफ पुलिस ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें: राजमा का मदरा है चंबयाली धाम की शान, जानिए कैसे बनता है ये लजीज व्यंजन

Intro:चरस तस्करी का दलाल भी गिरफ्तारBody:




कुल्लू पुलिस ने चरस तस्करों की डील करवाने वाले एक दलाल को दबोचा है। 26 अक्तूबर को बजौरा में वोल्वो बस में पकड़ी गई चरस के बाद आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी गिरफ्तारी के डर से अंडरग्राउंड हो गया था। लेकिन बुधवार रात को पुलिस ने उसे काबू कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 26 अक्तूबर 2019 को बजौरा में पुलिस ने वोल्वो बस से एक किलो 200 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को पकड़ा था। इसकी 18 लाख की संपत्ति को पुलिस ने सीज भी किया था। मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने पाया कि गिरधर (34) निवासी लगवैली दलाल का काम करता था। चरस खरीदने वाले घरदीप और पहले पकड़े गए एक अन्य आरोपी के बीच डील करवाने वाला गिरधर मुख्य बिचौलिया था। घरदीप सिंह ने आरोपी के खाते में 20 हजार की राशि भी ट्रांसफर की, जबकि चरस के साथ पकड़े अन्य आरोपी से उसने कैश ही लिया था। Conclusion:


पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही चरस खरीदने वाले आरोपी घरदीप सिंह निवासी लुधियाना के खिलाफ पुलिस ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। कहा कि नशे के सौदागरों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.