ETV Bharat / city

कुल्लू पुलिस के साइबर सेल में आया अनोखा मामला, मदद के नाम पर पड़ोसी कर रहा था युवती से ठगी

author img

By

Published : Oct 7, 2021, 8:22 PM IST

कुल्लू पुलिस के साइबर सेल में मदद के नाम पर पड़ोसी के द्वारा युवती से ठगी करने का मामला सामने आया है. शिकायत पत्र के अनुसार कोई अंजान व्यक्ति 3 सालों से शिकायतकर्ता को एसएमएस और पोस्टर पर युवती के नाम के साथ अभद्र बातें लिख कर तंग कर रहा था. उक्त अज्ञात व्यक्ति नजरों में आए बिना युवती का लगातार पीछा करता रहता था. युवती कब कहां जाती है तथा किस से मिलती है इस बारे में पूरी जानकारी होती थी. जिसके बारे में भी वह कागज के पोस्टर पर लिखता था. वहीं, आरोपी ने युवती से माफी मांग ली और युवती ने भी इस बारे कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. वहीं, उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया है कि उनके साथ इस तरह की कोई घटना पेश आए तो कुल्लू पुलिस को तुरंत सूचित करें.

Case of cheating from girl in Kullu
फोटो.

कुल्लू: जिला कुल्लू पुलिस के साइबर सेल में मदद के नाम पर पड़ोसी के द्वारा युवती से ठगी करने का मामला सामने आया है. वहीं, पड़ोसी के द्वारा युवती से माफी मांगने पर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है. एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि अगर इस तरह का कोई मामला महिलाओं के साथ होता है तो वह कुल्लू पुलिस को जरूर सूचित करें, ताकि आरोपी पर कार्रवाई की जा सके.

एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि युवती ने परेशान होकर एक शिकायत पत्र साइबर सेल कुल्लू में पेश किया. शिकायत पत्र के अनुसार कोई अंजान व्यक्ति 3 सालों से शिकायतकर्ता को एसएमएस और पोस्टर पर युवती के नाम के साथ अभद्र बातें लिख कर तंग कर रहा था. उक्त अज्ञात व्यक्ति नजरों में आए बिना युवती का लगातार पीछा करता रहता था. युवती कब कहां जाती है तथा किस से मिलती है इस बारे में पूरी जानकारी होती थी. जिसके बारे में भी वह कागज के पोस्टर पर लिखता था.

युवती जिस किसी व्यक्ति से मिलती थी उसके साथ उसका नाम जोड़कर अभद्र बातें कागज के पोस्टर पर लिख कर रास्ते में लगा जाता या एसएमएस के माध्यम से उसे भेज देता था. उक्त व्यक्ति युवती से यह सब बंद करने के लिए रुपयों की मांग भी करने लगा. युवती शर्म से इस घटना के बारे में अपने माता-पिता को कुछ न बता पाई.

उक्त अज्ञात व्यक्ति के कहने पर उसने मांगी गई रकम एक निश्चित स्थान पर अपने पड़ोसी के माध्यम से रखवा दी. जिसके बारे में उस अनजान व्यक्ति ने एसएमएस के माध्यम से पुष्टि कर दी कि उसे रुपये मिल गए हैं. इसके पश्चात कुछ दिनों तक युवती के साथ इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई, लेकिन कुछ समय बाद उक्त अज्ञात व्यक्ति ने युवती के रास्ते पर कागज के पोस्टर पर उसके बारे में अभद्र बातें लिखनी शुरू कर दीं और यह सब बंद करने के लिए पुनः रुपयों की मांग करने लगा. युवती अपने उसी पड़ोसी व्यक्ति के माध्यम से निश्चित स्थान पर रुपये पहुंचा देती और उसके बाद कुछ समय तक यह सब बंद हो जाता, लेकिन कुछ समय बाद वह अज्ञात व्यक्ति दोबारा वही सब दोहराता.

अंततः तंग आकर युवती ने इस बारें में साइबर सेल कुल्लू में शिकायत दर्ज करवाई कि इस बारे में उसकी मदद की जाए और यह भी जाहिर किया कि वह इस घटना बारे कोई मामला दर्ज नहीं करवाना चाहती. क्योंकि वो एक बहुत गरीब परिवार से संबंधित है और वो अपने घर के किसी भी सदस्य को यह बात नहीं बताना चाहती है.

मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए साइबर सेल कुल्लू ने तुरंत कार्रवाई अमल में लाई. साइबर सेल कुल्लू ने युवती द्वारा प्रदान किए गए मोबाइल नंबर जिससे उक्त अज्ञात व्यक्ति इसे एसएमएस करता था. उसकी छानबीन की तो वह मोबाइल नंबर किसी बुजुर्ग महिला के नाम से जारी होना पाया गया.

इस बीच उक्त अज्ञात व्यक्ति ने पुनः शिकायतकर्ता के रास्ते पर पोस्टर पर अभद्र बातें लिख कर 3000/- रुपये उसी स्थान पर रखने की मांग की. जिस बारे में युवती ने साइबर सेल टीम को अवगत करवाया. जिस पर साइबर सेल द्वारा इस कार्य के लिए एक टीम का गठन किया गया और जिस स्थान पर रुपये रखने हैं उसकी जानकारी हासिल की गई. युवती को कहा कि वह पहले अपने पड़ोस के व्यक्ति के माध्यम से रुपये निश्चित स्थान पर रखवाती थी उसी प्रकार रुपए उस स्थान पर रखवा दे.

उक्त व्यक्ति ने जिस दिन रुपये रखवाने की मांग की थी. उस दिन रात से सुबह तक रुपए रखवाने के स्थान पर साइबर सेल की टीम ने छिप कर योजना के तहत संबंधित क्षेत्र पर नजर रखी. प्रातः 3.30 बजे युवती ने साइबर सेल की टीम को फोन द्वारा सूचित किया कि उसके पड़ोसी ने निश्चित स्थान पर रुपये रख दिए हैं, जबकि उस स्थान पर वास्तविक में अभी तक कोई भी व्यक्ति न आया था. जिससे साइबर सेल की टीम को युवती के पड़ोसी जो मदद करने का बहाना बनाकर हमेशा पैसे रखता था उस पर संदेह हुआ.

सुबह होते ही साइबर सेल की टीम ने संदेह के आधार पर उस पड़ोसी को पूछताछ के लिए बुलाया. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उक्त व्यक्ति ने स्वीकार किया कि वह युवती को काफी समय से जानता है और कुछ सालों पहले इन दोनों की किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई थी. जिसका बदला लेने के लिए और अपनी भड़ास निकालने के लिए यह खुद युवती को गलत एसएमएस भेजा करता था.

वहीं, एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि व्यक्ति से वह सिम कार्ड भी बरामद किया गया. जिसके द्वारा वह गलत एसएमएस भेजा करता था. आरोपी ने युवती से माफी मांग ली और युवती ने भी इस बारे कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. वहीं, उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया है कि उनके साथ इस तरह की कोई घटना पेश आए तो कुल्लू पुलिस को तुरंत सूचित करें.

ये भी पढ़ें- कंगना रनौत को मंडी से BJP उम्मीदवार बनाकर सोशल मीडिया पर फर्जी लिस्ट जारी, साइबर सेल को भेजी शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.