ETV Bharat / city

कुल्लू बीजेपी ने CAA के समर्थन में निकाली रैली, भीमसेन शर्मा ने दिया विवादित बयान

author img

By

Published : Dec 23, 2019, 6:49 PM IST

कुल्लू में रैली में भाजपा के महामंत्री जोगिंद्र शुक्ला व अखिलेश कपूर आदि ने भाग लिया. भाजपा ने इस एक्ट को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह का आभार व्यक्त किया.

kullu BJP CAA rally
कुल्लू बीजेपी CAA के समर्थन में रैली

कुल्लू: जिला कुल्लू में भाजपा ने नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में शहर में रैली निकाली है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने विपक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यह रैली जिला अध्यक्ष भीमसेन शर्मा की अध्यक्षता में निकाली गई.

रैली में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, प्रदेश बीजेपी महासचिव राम सिंह, जिला भाजपा के महामंत्री जोगिंद्र शुक्ला व अखिलेश कपूर आदि ने भाग लिया. बीजेपी ने इस एक्ट को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह का आभार व्यक्त किया.

वीडियो रिपोर्ट

भाजपा महासचिव राम सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन एक्ट से देश में किसी के अधिकारों व नागरिकता पर कोई असर नहीं पड़ेगा. भाजपा जिला अध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने कहा कि समस्त विपक्ष पूरे देश की धरती पर नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर विरोध कर रहा है जिसको देखकर लग रहा है विपक्ष के लोग इस देश के नागरिक ही नहीं है.

kullu BJP CAA rally
कुल्लू में भाजपा ने नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में रैली निकाली

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि इस देश में मुस्लिम समुदाय के लोग रह रहे हैं. वह इस देश के नागरिक हैं और उनकी नागरिकता कोई नहीं छीन सकता है. गोविंद सिंह ने कहा कि भारत वर्ष में रहने वाले हर धर्म पंथ समुदाय के सभी लोगों के अधिकारों को सुनिश्चित करना व सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को हर व्यक्ति को जागरूक करना होगा.

Intro:नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में कुल्लू में बीजेपी ने निकाली रैली
एक्ट को लेकर मोदी और शाह का जताया आभारBody:




जिला कुल्लू बीजेपी ने नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन को लेकर शहर में रैली निकाली। पक्षई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने विपक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह रैली जिला अध्यक्ष भीमसेन शर्मा की अध्यक्षता में निकाली गई। रैली में वन, परिवहन, युवा सेवा एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, प्रदेश बीजेपी महासचिव राम सिंह, जिला बीजेपी के महामंत्री जोगिंद्र शुक्ला व अखिलेश कपूर आदि ने भाग लिया। बीजेपी ने इस एक्ट को लेकर प्ररधानमंत्री मोोदी और गृहमंत्री शाह का आभार प्रकट किया है। बीजेपी महासचिव राम सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन एक्ट से देश में किसी के अधिकारों व नागरिकता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बीजेपी जिला अध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने कहा कि समस्त विपक्ष पूरे देश की धरती पर नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर विरोध कर रहा है, जिसमें लग रहा है कि जैसे विपक्ष के लोग इस देश के नागरिक नहीं हैं उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस का जो चेहरा सामने आया है, वह शर्मसार करने वाला है। उन्होंने कहा कि इस मौके पर यह पंक्ति याद आती है कि विदेशी मां के गर्भ में जन्मा पुत्र राष्ट्रभक्त नहीं हो सकता है। वन परिवहन गोविंद सिंह ने कहा कि इस देश में मुस्लिम समुदाय के लोग रह रहे हैं, वो इस देश के नागरिक हैं, उनकी नागरिकता कोई छीन नहीं सकता।

Conclusion:

उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार भारत वर्ष में रहने वाले हर धर्म पंथ समुदाय के सभी लोगों के अधिकारों की सुनिश्चित करना व सुरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर घर-घर तक अपनी बात हर व्यक्ति तक पहुंचे जिसके लिए बीजेपी के कार्यकर्ता जागरूक करेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.